23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइटों की चोरी से शहर में अंधेरा

नप सुस्त. एक साल में करीब 12 से 13 एलइडी लाइटों की हो गयी है चोरी डीएम आवास और एसडीओ आवास के सामने लगी एलइडी लाइटों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा शहर में एलइडी लाइट पर 28 लाख 11 हजार 510 रुपये हुआ है खर्च बक्सर : एक वर्ष पूर्व बक्सर शहर को रात […]

नप सुस्त. एक साल में करीब 12 से 13 एलइडी लाइटों की हो गयी है चोरी

डीएम आवास और एसडीओ आवास के सामने लगी एलइडी लाइटों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा
शहर में एलइडी लाइट पर 28 लाख 11 हजार 510 रुपये हुआ है खर्च
बक्सर : एक वर्ष पूर्व बक्सर शहर को रात के अंधेरे में भी चकाचक रखने के लिए में एलइडी लाइटें लगायी गयीं. जब लाइटें लगीं, तो शाम होते ही शहर धुधिया रोशनी से चकाचक दिख रहा था. शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 390 एलइडी लाइटें लगायी गयीं थीं. इस पर विभाग का 28 लाख 11 हजार 510 रुपये का खर्च आया था. लेकिन, आज कई मुहल्लों में जहां इसके खराब होने के कारण अंधेरा पसर गया है. वहीं, कई जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा इसकी चोरी भी कर ली गयी. ऐसे में मुहल्लावासियों और राहगीरों को इस बरसात के मौसम में अंधेरे में आना-जान पड़ रहा है,
जिससे जान पर खतरा बना रहता है. सबसे अहम बात यह है कि शहर के डीएम आवास और एसडीओ आवास के सामने लगीं एलइडी लाइटों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है. इस एक साल में करीब 12 से 13 एलइडी लाइटों की चोरी हो गयी है. जबकि 25 जगहों पर यह खराब है. हैरान करनेवाली बात यह कि नगर पर्षद चोरों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, जिससे चोरी करनेवाले असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
यहां खराब पड़ी हैं लाइटें
स्टेशन रोड में चार, मेन रोड में छह, खलासी मुहल्ला में एक, सोहनी पट्टी समेत अन्य जगहों पर एलइडी लाइटें खराब हैं. कई जगहों पर लाइट को पोल से अर्थिंग नहीं मिलने के कारण बंद है, तो कहीं वायर की मामूली खराबी से लाइटें बंद पड़ी हैं. इस तरह शहर में कुल 25 जगहों पर लाइटें खराब हैं, जिसके कारण इन जगहों पर अंधेरा पसरा है.
यहां नहीं लगी थी लाइट
शहर के 14 वार्डों में नगर पर्षद ने एलइडी लाइट को नहीं लगाया गया है, जिनमें वार्ड 6, 8, 9, 11, 15, 16, 19, 21, 22, 30, 33 शामिल हैं. यहां के वार्ड पार्षद जोहरा बेगम के वार्ड प्रतिनिधि हैदर अली, संजीत चौरिसया, राम इकबाल सिंह, लक्ष्मण प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि सत्ता पक्ष ने विपक्ष के वार्ड पार्षदों के वार्डों में एलइडी लाइटें नहीं लगायी है, जिसके कारण इन मुहल्लों में अंधेरा पसरा रहता है और आने-जानेवाले लोगों को रात में काफी परेशानी होती है.
क्या कहते हैं निविदाकर्ता
एलइडी लाइट लगानेवाले न्यू बिजली घर के श्रवण कुमार ने बताया कि एलइडी लाइटों की चोरी होने की सूचना नगर पर्षद के जेइ संदीप कुमार को दी गयी है, पर अब तक क्या हुआ कुछ पता नहीं. कई जगहों पर एलइडी लाइटें मामूली रूप से खराब हैं. खराब एलइडी लाइटों को बनाया जा रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जहां भी लाइट खराब है, वहां मरम्मत का काम चल रहा है. शीघ्र ही सभी ठीक कर लिया जायेगा. वैसे जरूरत के अनुसार पहले जगह का चयन किया गया फिर सभी जगहों पर एलइडी लाइट को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें