28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया सहित तीन पर प्राथमिकी

बक्सर/सिमरी : सिमरी थाने के डुमरी गांव में 18 मई की रात मुखिया के देवर नन्हमुटी कुंवर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पूर्व मुखिया समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है. घटना को लेकर […]

बक्सर/सिमरी : सिमरी थाने के डुमरी गांव में 18 मई की रात मुखिया के देवर नन्हमुटी कुंवर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पूर्व मुखिया समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

इस मामले में अब तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है. घटना को लेकर तनाव बना हुआ है. तनाव के मद्देनजर दंडाधिकारी की देखरेख में सशस्त्र बल को तैनात किया गया है, ताकि प्रतिशोध में कोई हिंसक वारदात नहीं हो सके.

18 मई की रात डुमरी मुखिया के देवर नन्हमुटी कुंवर अपने दलान पर बैठे हुए थे. इस बीच बाइक सवार ओंकार कुंवर व लंबोदर चौबे पहुंचे. लंबोदर चौबे ने मुखिया के देवर को गोली मार दी. गोली मार कर भाग रहे ओंकार कुंवर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौके पर ही मार डाला था.

मृतक की पहचान बैंककर्मी के रूप में हुई थी. जख्मी फिलहाल बनारस के एक निजी अस्पताल में भरती है. सिमरी पुलिस के अधिकारी बनारस में भरती जख्मी नन्हमुटी कुंवर का बयान कमलबंद किया गया.

पुलिस को दिये गये बयान में जख्मी ने कहा है कि उस दिन दलान पर बैठे हुए थे, तभी पूर्व मुखिया प्रेम सागर कुंवर पश्चिम गली से राइफल लेकर पहुंचे और बैठने को कहा, तो नहीं बैठे. इस बीच ओंकार कुंवर व लंबोदर चौबे पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. जख्मी के बयान पर पुलिस ने पूर्व मुखिया प्रेम सागर कुंवर, अपराधी लंबोदर कुंवर व बैंककर्मी ओंकार कुंवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इधर, ओंकार कुंवर के पुत्र के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें