31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों को साकार करने का लिया संकल्प

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीबक्सर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नगर के आंबेडकर चौक स्थित कार्यालय में यूथ कांग्रेस फ्लैगशिप कमेटी व एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र […]

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
बक्सर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नगर के आंबेडकर चौक स्थित कार्यालय में यूथ कांग्रेस फ्लैगशिप कमेटी व एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र ओझा ने की.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी के बताये गये रास्ते पर भारत निरंतर प्रगति कर रहा है. बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने कहा कि राजीव गांधी के न रहने से देश को बड़ी क्षति हुई है.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता राम जनम सिंह यादव, शमशूल हक हाशमी, शिवजी पासवान, अमित द्विवेदी, ललन मिश्र, मुन्ना पांडेय, संजय दूबे, राहुल चौबे, राकेश तिवारी, मुन्नू यादव, पवन चौबे, शिवजी पासवान, मो. रफीक और शहजादा बेगम सहित अन्य ने राजीव गांधी के मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया.

वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. अनिरुद्ध पांडेय की अध्यक्षता में पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन युवा इंटक अध्यक्ष बजरंगी मिश्र ने किया. इस अवसर पर सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया व उनके सपनों के अनुरूप भारत निर्माण का संकल्प लिया.

वक्ताओं ने कहा कि दूरसंचार में जो क्रांति आयी है वह अपने आप में मिसाल है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, सुरेश लाल, सीताराम सिंह कुशवाहा, डॉ प्रमोद ओझा, हरिशंकर त्रिवेदी, विजय नारायण मिश्र, राजर्षि राय, साधना पांडेय, रोहित कुमार उपाध्याय, राम स्वरूप अग्रवाल, राहुल आनंद, बुच्च उपाध्याय, रमेश तिवारी, प्रो पीके मिश्र और प्रो केके मिश्र शामिल थे.

ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि देश को एक नयी दिशा देने में राजीव गांधी की अहम भूमिका थी.
बाद में बैठक की गयी, जिसमें बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर ललन राम, राधामोहन पांडेय, दीपा पांडेय, रूद्रप्रताप सिंह, त्रिलोकी नाथ मिश्र, विश्वनाथ पांडेय, मधुसूदन सिंह, रामेश्वर तिवारी, त्रिलोकी पाल, खोभारी मुसहर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थ़े वहीं गायघाट गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर की अध्यक्षता में स्व राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनायी गयी.

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूर दृष्टि रखते थे. उन्होंने ग्रामीण भारत की कायापलट करने की कोशिश की व देश को आत्मनिर्भर बनाया. मौके पर पंकज कुमार, ललन पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, रासबिहारी ठाकुर, रामनिवास सिंह, अयोध्या राय उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें