28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी संग मिल पत्नी ने करायी हत्या

खुलासा़ महिला व उसके प्रेमी चढ़े पुलिस के हत्थे बक्सर/राजपुर : राजपुर थाने की पुलिस ने सरेंजा गांव निवासी मनोज चौहान उर्फ बम चौहान की हत्या का खुलासा कर दिया. उसकी हत्या पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी़ इस मामले में पुलिस ने मनोज की पत्नी ज्ञांति देवी व उसके प्रेमी […]

खुलासा़ महिला व उसके प्रेमी चढ़े पुलिस के हत्थे

बक्सर/राजपुर : राजपुर थाने की पुलिस ने सरेंजा गांव निवासी मनोज चौहान उर्फ बम चौहान की हत्या का खुलासा कर दिया. उसकी हत्या पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी़ इस मामले में पुलिस ने मनोज की पत्नी ज्ञांति देवी व उसके प्रेमी अमर चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर व मनोज का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अमर चौधरी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव का रहनेवाले हैं.
दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है. इसकी जानकारी राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि सरेंजा गांव निवासी मनोज चौहान की पत्नी ज्ञांति देवी का अपने रिश्तेदार अमर चौहान के साथ अवैध संबंध था. मनोज द्वारा इसका हमेशा विरोध किया जाता था.
ऐसे में ज्ञांति ने मनोज को रास्ते से हटाने के लिए योजना तैयार की. इसके तहत उसने प्रेमी के साथ मिलकर 10 जुलाई की रात को ही मनोज की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया.
मोबाइल के सीडीआर से पुलिस को मिली सफलता : मनोज चौहान की हत्या की जांच में जुटी पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से काफी मदद मिली. मनोज चौहान के मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस मामले तक पहुंचने में सफल रही. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शुरू से ही मनोज की पत्नी पर संदेह था.
इस बीच ज्ञांति देवी द्वारा बताया गया था कि 11 जुलाई की सुबह किसी का फोन आने के बाद उसका पति बाहर गया था. इसके आधार पर जब मनोज के मोबाइल की सीडीआर खंगाली गयी, तो पता चला कि 11 जुलाई को मनोज के मोबाइल पर किसी का कॉल ही नहीं आया था. इस पर उनका शक और भी गहरा गया. इसके बाद जब ज्ञांति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने पूरी कहानी बता दी. उसके बाद उसके प्रेमी को दबोच लिया गया. पूछताछ में उसने भी हत्या की बात स्वीकार कर ली
कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्रेम करने वाले सबकुछ भूल जाते हैं. सरेंजा गांव निवासी मनोज चौहान की पत्नी व उसके प्रेमी के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस प्रेम कहानी से कई रिश्तेदार तार-तार हो गए. एक तरफ जहां सात जन्मों का साथ निभाने का कसम खाने वाली पत्नी ने प्रेमी के लिए पति का गला घोंट दिया.
वहीं ज्ञांति व अमर की प्रेम कथा से मां-बेटा का रिश्ता भी पूरी तरह कलंकित हो गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ज्ञांति की बहन की शादी अमर के चाचा के साथ हुई थी.ऐसे में अमर अक्सर ज्ञांति के मायके आता रहता था. इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों साथ रहने की कसमें खाने लगे. शादी के बाद भी दोनों का प्रेम चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें