जजर्र सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
बक्सर: नगर का वार्ड नंबर 22 शहर के बीचोबीच स्थित है. वार्ड के बारी टोला, दर्जी मुहल्ला एवं सोनार टोली में चल रहे सीवरेज के काम से मुहल्ले की हालत नारकीय हो गयी है. मुहल्ले की छोटी, बड़ी गलियों में पाइप बिछाने के लिए खुदाई की गयी. खुदाई के बाद मुहल्ले की सड़कें उबड़-खाबड़ रास्तों में बदल चुकी है. मुहल्ले में कई जगहों पर मिट्टी का ढ़ेर लग गया है. ऐसे में राहगीरों को हर रोज आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रास्ते में मिट्टी के टीले ऐसे पड़े हैं, जिस कारण मोटरसाइकिल चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गो एवं छात्र-छात्रओं को हो रही है.
पहले से ही परेशान थे लोग
मुहल्ले में नाली निकासी की समस्या वर्षो से है. नाली का पानी सड़कों पर पहले से ही जमा रहता था. जिससे निजात दिलाने के लिए वार्ड पार्षद पति हैदर अली ने काफी मेहनत कर कई गलियों को स्वयं एवं स्थानीय लोगों की सहयोग से ईंट से निर्माण कराया था. परंतु सीवरेज योजना के तहत गलियों की खुदाई कर मुहल्ले की स्थिति पूर्व से भी दयनीय हो चुकी है.
योजना को बंद कराने की मांग
इस संबंध में नगर परिषद की चेयरमैन मीना सिंह ने इस योजना पर आक्रोश जताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की है. चेयरमैन ने कहा कि यह योजना अच्छी है. लेकिन योजना के संचालन में काफी लापरवाही है. ऐसे में पूरा शहर नारकीय स्थिति बदल चुका है. जिसके कारण बंद कराने की मांग जायज है. वहीं वार्ड पार्षद पति हैदर अली ने भी इस योजना को बंद कराने की मांग की है.