बगेनगोला : बसपा नेता मिल्लू चौधरी के हत्या में शामिल आरोपितों के घर बारिश के कारण रविवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नहीं हो पायी. न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश मिल गया है. बता दें कि 29 अप्रैल को बसपा नेता मिल्लू चौधरी की एक शादी समारोह में जाते वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में परिजनों के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी भी चार लोग फरार चल रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने आरोपितों की संपत्ति जब्त करने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नहीं हो सकी. सोमवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.