22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को सशक्त बनाने में बैंकों की भूमिका अहम

एकंगरसराय : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजना चला रही है. वहीं सरकार के कार्यों के सफल कार्यान्वयन में कई बैंकों के प्रबंधकों की अहम भूमिका रही है. एकंगरसराय पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एकंगरसराय में पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत 2013 […]

एकंगरसराय : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजना चला रही है. वहीं सरकार के कार्यों के सफल कार्यान्वयन में कई बैंकों के प्रबंधकों की अहम भूमिका रही है. एकंगरसराय पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एकंगरसराय में पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत 2013 में हुई थी. तब से अब तक महिलाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने में बैंक ने अहम भूमिका निभायी है.

जीविका के माध्यम से 191 समूह में महिलाओं के बीच 95 लाख 50 हजार रुपये का ऋण मुहैया करा कर प्रखंड में कीर्तिमान स्थापित किया गया है. शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कुल व्यवसाय 29 करोड़ का है. इसमें बैंक की जमा पूंजी 24 करोड़ और ऋण पांच करोड़ है. कार्य में बैंक सुपरवाइजर मनोरंजन कुमार की भूमिका सराहनीय रही है. जीविका से जुड़े रानी कुमारी, विभा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रभा कुमारी ने कहा कि आज एकंगरसराय प्रखंड की हजारों बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें