एकंगरसराय : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजना चला रही है. वहीं सरकार के कार्यों के सफल कार्यान्वयन में कई बैंकों के प्रबंधकों की अहम भूमिका रही है. एकंगरसराय पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एकंगरसराय में पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत 2013 में हुई थी. तब से अब तक महिलाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने में बैंक ने अहम भूमिका निभायी है.
जीविका के माध्यम से 191 समूह में महिलाओं के बीच 95 लाख 50 हजार रुपये का ऋण मुहैया करा कर प्रखंड में कीर्तिमान स्थापित किया गया है. शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कुल व्यवसाय 29 करोड़ का है. इसमें बैंक की जमा पूंजी 24 करोड़ और ऋण पांच करोड़ है. कार्य में बैंक सुपरवाइजर मनोरंजन कुमार की भूमिका सराहनीय रही है. जीविका से जुड़े रानी कुमारी, विभा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रभा कुमारी ने कहा कि आज एकंगरसराय प्रखंड की हजारों बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं.