सिमरी़ : प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मचाये गये उपद्रव के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपित नियाजीपुर गांव निवासी धीरेंद्र पाठक उर्फ पप्पू पाठक है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है. गौरतलब हो कि, प्रमुख पद के चुनाव को लेकर 26 जून को एक उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा जमकर उपद्रव मचाया गया था. बीडीओ, सीओ व पंचायत समिति सदस्य सहित आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी गयी थी. इसके अलावा कुरसी व टेबल सहित अन्य सामान को तोड़ दिया गया था. उपद्रवियों द्वारा की गयी रोड़ेबाजी में एसडीओ व पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. इस दौरान समाचार संकलन करने एक पत्रकार का कैमरा भी छीन लिया गया था. इसको लेकर करीब तीन दर्जन नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.