चक्की : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जीविका के तत्वावधान में गुरुवार को जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि सूबे में शराबबंदी से परिवारों के बीच खुशहाली बढ़ी है तथा लोगों के जीवनशैली में परिवर्तन हुए हैं. हालांकि चोरी-छिपे पड़ोसी राज्य से लोग शराब का सेवन कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने जीविका की दीदियों से ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन को सूचित करने की बात कही.
Advertisement
घर-घर बनवाएं शौचालय चोरी-छिपे शराब सेवन करनेवालों पर होगी कार्रवाई
चक्की : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जीविका के तत्वावधान में गुरुवार को जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि सूबे में शराबबंदी से परिवारों के बीच खुशहाली बढ़ी है तथा लोगों के जीवनशैली में परिवर्तन हुए हैं. हालांकि चोरी-छिपे पड़ोसी राज्य […]
बेहतर समाज के लिए खुले में शौच से मुक्ति पानी होगी : शौचालय निर्माण के मुद्दे पर डीएम ने कहा कि आमजनों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का उद्देश्य पूर्ण रूप से तभी सफल हो पायेगा, जब जीविका की दीदियां, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं खुले में शौच से मुक्ति पा जायेंगी. इसके लिए उन्हें हर हाल में अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करा लेने को प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.
खुले में शौचमुक्त करने के लिए तीन प्रखंडों का चयन : जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि आनेवाले समय में चक्की, केसठ व चौसा प्रखंड को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख उन्होंने नहीं किया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद : जागरूकता रैली कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह, पीएचइडी के कनीय अभियंता शंकर कुमार, बीडीओ योगेंद्र पासवान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ निर्मल ओझा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ चांदनी व बीएओ राजेश्वर राम सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
शराब का सेवन करनेवालों पर होगी कार्रवाई
लोगों को चिह्नित करेंगी जीविका की दीदियां
रैली के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश
हरी झंडी दिखा रैली को किया रवाना
जिलाधिकारी रमण कुमार ने वहां मौजूद जीविका की सदस्यों व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं तथा ग्रामीण महिलाओं की समूह को हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को रवाना किया, जो प्रखंड मुख्यालय से होते हुए लक्ष्मण डेरा उच्च विद्यालय तक गयी. हालांकि, रैली को रवाना करने के बाद जिलाधिकारी कूच कर गये. इसके बाद ऊमस भरी गरमी व भूख-प्यास से बेहाल महिलाएं भी धीरे-धीरे खिसक गयीं, नतीजा गंतव्य तक पहुंचते पहुंचते रैली में मौजूद महिलाओं की संख्या आधी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement