ब्रह्मपुर : प्रखंड में एक नवनिर्वाचित मुखिया ने स्वच्छता की राह दिखायी है. मुखिया ने अपने दम पर पंचायत को साफ रखने का बीड़ा उठाया है. प्रखंड की निमेज पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद उर्फ मिठु डॉन के इस कार्य की न सिर्फ पूरे इलाके में चर्चा हो रही है, बल्कि लोग उनसे प्रेरणा भी […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड में एक नवनिर्वाचित मुखिया ने स्वच्छता की राह दिखायी है. मुखिया ने अपने दम पर पंचायत को साफ रखने का बीड़ा उठाया है. प्रखंड की निमेज पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद उर्फ मिठु डॉन के इस कार्य की न सिर्फ पूरे इलाके में चर्चा हो रही है, बल्कि लोग उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं.
सादगी व समाजसेवा की मिसाल माने जानेवाले मुखिया सुरेंद्र प्रसाद हर रोज गलियों व नालियों की सफाई में जुटे रहते हैं. लोगों की माने, तो कहीं भी गली व नाली में गंदगी देखते ही वे सफाई में जुट जाते हैं.
वे इस काम में चुनाव जीतने के बाद नहीं, बल्कि बहुत पहले से लगे हैं. शपथ ग्रहण से लौटते समय भी एक सड़क पर फैला पानी देख बिना किसी से बताये कुदाल लेकर नाली में उतर गये. शायद यही कारण है कि पंचायत चुनाव में जीत का सेहरा इनके सिर बंधा.