अर्जुन बिंद मुंबई में करता था बालू का कारोबार
Advertisement
हत्या में शक की सूई परिवार पर भी
अर्जुन बिंद मुंबई में करता था बालू का कारोबार बक्सर : बालू कारोबारी अर्जुन बिंद की हत्या में शक की सुई परिजनों के ईदगिर्द ही घूम रही है. पुलिस की माने, तो जिस वक्त अर्जुन बिंद की हत्या हुई, उस वक्त घर में सारे लोग अर्जुन बिंद के आसपास ही सोये हुए थे. इस परिस्थिति […]
बक्सर : बालू कारोबारी अर्जुन बिंद की हत्या में शक की सुई परिजनों के ईदगिर्द ही घूम रही है. पुलिस की माने, तो जिस वक्त अर्जुन बिंद की हत्या हुई, उस वक्त घर में सारे लोग अर्जुन बिंद के आसपास ही सोये हुए थे. इस परिस्थिति में अगर कोई अपराधी घर में घुस कर अर्जुन की गला रेत कर हत्या करता है, तो काफी शोर-शराबा होना सुनिश्चित है. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. घटनास्थल ही पुलिस को सब कुछ बता रहा है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर तफतीश कर रही है,
ताकि सच्चाई सामने आ सके.
खाने में कहीं नशे की दवा तो नहीं दी गयी थी : घटना के वक्त घर में सभी लोग मौजूद थे. लेकिन, कोई शोर-शराबा नहीं हुआ और आराम से अपराधी हत्या कर फरार हो गये. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि खाने में नशा का दवा तो अर्जुन को नहीं दी गयी थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो जायेगा कि उसे नशे की दवा दी गयी थी कि नहीं.
रविवार को ही मुंबई से आया था कारोबारी : अर्जुन बिंद मुंबई में रह कर बालू का कारोबार करता था. रविवार को ही वह अपने गांव गायघाट आया था, जहां बीती रात उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या से एक बात लगभग साफ हो गयी है कि पहले से हत्या की प्लानिंग कर रखी गयी थी. सिर्फ आधी रात का इंतजार किया जा रहा था. पुलिस को परिजन के साथ मृतक की पत्नी पर भी संदेह है.
पुलिस ने किया मामले को जल्द सुलझाने का दावा
पुलिस ने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दावा किया है. इसके साथ ही आधुनिक ढंग से भी हत्याकांड की जांच की जा रही है, ताकि सही कातिल व षड्यंत्र रचनेवाले तक पहुंचा जा सके.
इन बिंदुओं पर की जा रही जांच-पड़ताल
परिजनों की भूमिका
किसी से मृतक की दुश्मनी तो नहीं थी
हत्या के बाद से ही मृतक का मोबाइल गायब है
हत्या की भनक परिजन को कैसे नहीं लगी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है कहानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement