19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जून को 22 शिकायतों पर हुई थी सुनवाई

फिर अगली तिथि का इंतजार नया बाजार के एम हासिम ने सोन नहर की जमीन पर बने डीएवी स्कूल अतिक्रमण की शिकायत की थी. इस शिकायत का निवारण 14 जून को नहीं हो पाया. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. सोन नहर के कार्यपालक अभियंता को पूरी कागजात के साथ 24 जून को पुन: […]

फिर अगली तिथि का इंतजार

नया बाजार के एम हासिम ने सोन नहर की जमीन पर बने डीएवी स्कूल अतिक्रमण की शिकायत की थी. इस शिकायत का निवारण 14 जून को नहीं हो पाया. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. सोन नहर के कार्यपालक अभियंता को पूरी कागजात के साथ 24 जून को पुन: सुनवाई के लिए बुलाया गया है.
शहर के सुरेंद्र कुमार अन्य ने विद्युत विभाग के विरुद्ध शिकायत की है.इनका कहना है कि इनका बिजली बिल काफी बढ़ कर आया है और इसकी शिकायत जब विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से की गयी, तो कोई सुनवाई नहीं हो पायी. सैकड़ों बार दौड़ के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला, तो अंत में लोक शिकायत निवारण केंद्र पर आवेदन देना पड़ा. पदाधिकारी की अनुपस्थिति में इनकी भी सुनवाई 14 जून को नहीं पायी.
रामपुर के मुक्ति नारायण का भूअर्जन से संबंधित मामला था, लेकिन, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता के नहीं रहने से पिछली सुनवाई नहीं हो पायी, जिससे पीड़ित पक्ष को एक बार फिर आना पड़ेगा. दोनों पक्षों के रहने से ही मामले की सुनवाई संभव हो पायेगी.
पुलिस पर बरसाये रोड़े
कुख्यात संतोष पासवान को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
एक दारोगा समेत दो जवान हुए जख्मी
पुलिस ने संतोष पासवान के तीन गुर्गों को किया गिरफ्तार
हथियार व कारतूस भी हुए बरामद
राजपुर :कुख्यात संतोष पासवान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस बल पर उसके साथियों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें एक दारोगा समेत दो जवान जख्मी हो गये.पथराव का फायदा उठाते हुए संतोष पासवान फरार हो गया. पथराव के बाद भी पुलिस अड़ी रही और मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष पासवान के तीन गुर्गों को धर दबोचा, जिनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अपने गांव पलिया में संतोष पासवान आया हुआ है.सूचना मिलने के साथ ही वहां पर छापेमारी की गयी. इसी दौरान उसके गुर्गों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें एक दारोगा समेत दो जवान जख्मी हो गये.
इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए संतोष पासवान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, सूचना पाकर डीएसपी शैशव यादव घटनास्थल पहुंचे जहां कई तरह के दिशा-निर्देश दिये. वहीं, इस घटना को लेकर अब गांव के कुछ शरीफ लोगों में पुलिस डर बैठ गया है कि कहीं हम लोगों को भी पुलिस से मामले को जोड़ते हुए तंग करना शुरू कर न दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें