बक्सर : बिहारी प्रतिभा के सम्मान को बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघर्ष करेगी. उक्त बातें विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने समापन सत्र के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता है. भारत की धरती पर भारत की बरबादी के नारे लगानेवाले को पनपने नहीं दिया जायेगा. बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक समरसता में व्यतीत कर दिया.
सामाजिक समरसता को आज समाज की जरूरत है. विद्यार्थी परिषद के रहते हुए प्रतिभा को कभी धूमिल नहीं होने दिया जायेगा. इस मौके पर 37 संगठनात्मक जिलों में से 34 जिलों के 274 प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौके पर गोपाल शर्मा, राम मोहन, प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. पंकज कुमार, कृष्ण देव, भरत सिंह जोशी सहित कई लोग शामिल थे.