बक्सर : माओवादियों द्वारा बक्सर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजने के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है. गुरुवार को बम निरोधक दस्ते की टीम बक्सर स्टेशन पर पहुंची, जहां कई स्थलों का मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच की. इसके साथ ही स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. आने-जानेवाले यात्रियों के सामान की सघन तलाशी ली जा रही है.
BREAKING NEWS
बक्सर स्टेशन पहुंची बम निरोधक टीम
बक्सर : माओवादियों द्वारा बक्सर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजने के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है. गुरुवार को बम निरोधक दस्ते की टीम बक्सर स्टेशन पर पहुंची, जहां कई स्थलों का मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच की. इसके साथ ही स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. […]
इस दौरान टीम ने स्टेशन परिसर में कई जगहों पर मेटल डिटेक्टर से जांच की. बता दें कि बुधवार को माओवादियों ने धमकी भरा पत्र भेज कर स्टेशन प्रबंधक को बिहार छोड़ कर बाहर चले जाने नहीं, तो स्टेशन को उड़ा देने की धमकी दी थी. जिसके बाद से पूरी तरह प्रशासन सख्त हो गया है. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच करते हुए बम निरोधक टीम को बक्सर रेलवे स्टेशन भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement