बक्सर : जिले में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी छतुपुर गांव निवासी शिवनारायण ओझा की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
जबकि वीर कुंवर सिंह सेतु पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी, जिसमें औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर गांव निवासी मो. अरमान, मो. अब्दुल्ला खां जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, दूसरी तरफ आपसी विवाद को लेकर अहिरौली गांव में हुई मारपीट में रोहित कुमार चौबे जख्मी हो गये.