मनमानी. अतिक्रमणकारियों पर कई बार चला डंडा, लेकिन स्थिति ज्यों-की-त्यों
Advertisement
सड़क पर दुकान, लग रहा जाम
मनमानी. अतिक्रमणकारियों पर कई बार चला डंडा, लेकिन स्थिति ज्यों-की-त्यों अतिक्रमण से कब मुक्त होगा बक्सर, पूछ रहे शहरवासी रूट निर्धारण से मिलेगी शहरवासियों को जाम से निजात बक्सर : शहर पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रही है. सड़क की दोनों तरफ अवैध ढंग से […]
अतिक्रमण से कब मुक्त होगा बक्सर, पूछ रहे शहरवासी
रूट निर्धारण से मिलेगी शहरवासियों को जाम से निजात
बक्सर : शहर पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रही है. सड़क की दोनों तरफ अवैध ढंग से लग रही दुकानों से सड़कें संकीर्ण हो गयीं हैं. समय-समय पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और जाम से शहरवासियों को मुक्ति दिलाने को लेकर कार्रवाई तो करती है, लेकिन कुछ ही दिनों में लोग फिर उसी जगह पर आ जाते हैं. बावजूद अब तक सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने में जिला प्रशासन विफल है,
जिससे सड़कें सिमट कर गली का रूप धारण कर ली हैं. इससे न केवल नगर के विभिन्न स्थलों पर जाम की समस्या बनी रहती है, बल्कि आवागमन भी पूरी तरह प्रभावित होता है. अतिक्रमण से विश्वामित्र की धार्मिक नगरी स्वच्छता से काफी दूर होते जा रही है.
क्या है समस्या : स्टेशन से गोलंबर तक सड़क की दोनों तरफ जगह-जगह अतिक्रमण से सड़क पूरी तरह सिमट कर गली का रूप ले ली है, जिससे जाम की समस्या के साथ आवागमन में काफी बाधा होती है. जाम की समस्या दिन में कुछ जगहों पर लगातार बनी रहती है.
इन जगहों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम : शहर में कई जगह ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में शहर के रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक, मुनीम चौक, यमुना चौक, रामरेखा घाट, सिंडिकेट व नगर के मेन रोड में जाम की समस्या बनी रहती है.
सबसे ज्यादा आठ से दो के बीच लगता है जाम : जाम सबसे ज्यादा सिंडिकेट नहर पर दिन के आठ बजे से दो बजे के बीच कभी भी लग जाता है. एक तरफ ऑटो खड़ा रहता है, तो वहीं चौराहे पर चारों तरफ से अतिक्रमण हो गया है, जिससे कोई भी बड़ी गाड़ी वहां से गुजरती है, तो जाम लग जाता है.
आइए बक्सर को बनाएं अतिक्रमण और जाम से मुक्त शहर : बक्सर को अतिक्रमण से मुक्त कराना केवल जिला प्रशासन की ही जिम्मेवारी नहीं है. इसके लिए शहरवासियों को भी आगे आना पड़ेगा, तभी शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति मिलेगी.
जिला प्रशासन ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रूट का किया निर्धारण : जिला प्रशासन जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तैयार हो गया है. जाम की सबसे बड़ी समस्या ऑटो है, जिससे आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. जिला प्रशासन ने ऑटोचालकों के लिए रूट का निर्धारण कर दिया है, जिससे काफी हद तक जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement