बक्सर : गला दबा कर एक महिला की हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को खेत में फेंक दिया गया. मंगलवार को पुलिस ने महिला का शव खेत से बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जुट गयी.
शव की पहचान को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला के गले पर चोट के निशान पाये गये हैं. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या कहीं और कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को लाकर औद्योगिक थाना क्षेत्र के परसियां गांव के बाधार में फेंक दिया गया है़