बक्सर : ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जेल रोड के सिटी इंटरनेशनल में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन के बाद चयनित जूनियर तथा सीनियर वर्ग की टीमें कटिहार में आयोजित होनेवाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए दाे जून की सुबह को रवाना हो गयी. टीम की अगुवाई करनेवाले बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा प्रबंधक अभिराम दुबे तथा कोंंजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी.
चैंपियनशिप में सहभागिता लेनेवाले चयनित प्रतिभागी किसलय, मृत्युंजय, तन्नु,अवधेष, राहुल, हर्श, आदित्या राज, कृश्णा, अनिष, और मोहित हैं.