बक्सर : चुनाव आयोग के पास लंबित इटाढ़ी प्रखंड की हकीमपुर पंचायत के मुखिया ओंकारनाथ राय का फैसले आना बाकी है. मगर इस पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खखड़ही के मतदान केंद्र बूथ नंबर नौ के पीठासीन पदाधिकारी अनिल सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है और उन्हें गिरफ्तार कर […]
बक्सर : चुनाव आयोग के पास लंबित इटाढ़ी प्रखंड की हकीमपुर पंचायत के मुखिया ओंकारनाथ राय का फैसले आना बाकी है. मगर इस पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खखड़ही के मतदान केंद्र बूथ नंबर नौ के पीठासीन पदाधिकारी अनिल सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बूथ पर सभी पदों के लिए कुल 457 वोट डाले गये थे,
जबकि मुखिया पद के लिए 507 वोट डाल दिये गये थे. यह मामला मुखिया पद के प्रत्याशी और दूसरे नंबर पर रहने वाले विनोद सिंह की शिकायत पर जांच करने के बाद खुलासा हुआ. अनिल सिंह ब्रह्मपुर प्रखंड के हाइस्कूल सोवां में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. बूथ नंबर 9 पर संभावित विजेता
गलत मतदान दर्ज करनेवाले…
ओंकारनाथ राय को 220वोट मिले थे जबकि शिकायतकर्ता प्रत्याशी विनोद सिंह को उनसे अधिक 227 वोट मिले हैं. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सुनील कुमार के निर्देश पर इटाढ़ी के प्रखंड पंचायत पदाधिकारी अरुण कुमार लाल ने पीठासीन पदाधिकारी अनिल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डीएम के निर्देश पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
मामला 50 वोटों की हेराफेरी का