बक्सर : बिहार में पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिलाें के अधिकारियों के साथ परिसदन में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें इन जिलों से शराब की बोतल यहां न आ सके और उसे कैसे रोका जाये इस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही बक्सर जिले से सटे उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाके में तैनात पुलिस के जवानों और उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को विशेष चौकसी और पैट्रोलिंग कराने पर आम सहमति बनी.
Advertisement
अवैध शराब की बिक्री पर रोक की बनी सहमति
बक्सर : बिहार में पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिलाें के अधिकारियों के साथ परिसदन में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें इन जिलों से शराब की बोतल यहां न आ सके और उसे कैसे रोका जाये इस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही बक्सर […]
वहीं बक्सर जिले से सटे उत्तरप्रदेश क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में अवैध शराब नहीं बिके यह सुनिश्चित करने पर तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने आपसी सहमति जतायी.परिसदन में हुई बैठक में अध्यक्षता बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. गाजीपुर और बलिया के जिलाधिकारी बैठक में नहीं आ सके मगर इन दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेजा. गाजीपुर के डीएसपी,
बलिया शहर के तहसीलदार तथा बलिया जिले के एएसपी ने बैठक में भागीदारी निभायी. बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा तथा बक्सर एसडीओ गौतम कुमार, ओएसडी तौकीर अकरम तथा उत्पाद विभाग के अधीक्षक मनोज कुमार इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में यह भी तय किया गया कि बक्सर जिले से सटे गाजीपुर और
बलिया जिलों के उत्पाद विभाग के अधिकारियों की बैठक अलग से बुलायी जाये, जिसमें विशेष रणनीति तय की जाये ताकि यूपी के क्षेत्रों से बक्सर में शराब नहीं आ सके. उत्पाद विभाग के अधिकारियों की बैठक की तिथि जल्द ही तय की जायेगी. ज्ञात हो कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ तालमेल बैठा कर बिहार में शराब की आवक रोकने का अनुरोध किया था, जिसके आलोक में मंगलवार को बैठक बुलायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement