Advertisement
तिहरे हत्याकांड के पांच को उम्रकैद
बक्सर, कोर्ट : तिहरे हत्याकांड में शुक्रवार को न्यायालय ने मामले के सभी पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. मामला 30 जनवरी, 2012 का है. इसके पूर्व न्यायालय द्वारा अभियुक्त शेखर सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह व शंकर दयाल सिंह को दोषी पाया था और शुक्रवार को सजा के बिंदु […]
बक्सर, कोर्ट : तिहरे हत्याकांड में शुक्रवार को न्यायालय ने मामले के सभी पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. मामला 30 जनवरी, 2012 का है. इसके पूर्व न्यायालय द्वारा अभियुक्त शेखर सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह व शंकर दयाल सिंह को दोषी पाया था और शुक्रवार को सजा के बिंदु पर आदेश दिया जाना था. शुक्रवार को उक्त आदेश को लेकर न्यायालय में सुबह से ही गहमागहमी देखी गयी तथा दोनों पक्षों के दर्जनों लोग न्यायालय में उपस्थित थे.
जैसे ही कोर्ट ने अभियुक्तों को सजा सुनायी एक पक्ष का चेहरा पूरी तरह उतर गया. वहीं, पीड़ित दूसरे पक्षों के लोगों के चेहरे पर राहत की सांस देखी गयी.
गौरतलब हो कि इस तरह का आदेश बक्सर व्यवहार न्यायालय से पहली बार सुनाया गया है, जहां अभियुक्तों को आजीवन कारावास में जीवन के अंतिम क्षण तक जेल में समय बिताने का विशेष आदेश सुनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement