क्या कहते हैं चेयरमैन व उपचेयरमैन
Advertisement
वाहन से गायब हुई हजारों रुपये की बैटरी
क्या कहते हैं चेयरमैन व उपचेयरमैन नगर पर्षद के चेयरमैन मोहन मिश्रा व उप चेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा कहते हैं कि खराब पड़ी मशीन की गड़बड़ी को दूर करने के लिए बैठक में प्रस्ताव लाकर संसाधन को दुरुस्त किया जायेगा़ दो घंटे की आंधी में आठ घंटे गुल रही बिजली कई जगहों पर पेड़ गिरने […]
नगर पर्षद के चेयरमैन मोहन मिश्रा व उप चेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा कहते हैं कि खराब पड़ी मशीन की गड़बड़ी को दूर करने के लिए बैठक में प्रस्ताव लाकर संसाधन को दुरुस्त किया जायेगा़
दो घंटे की आंधी में आठ घंटे गुल रही बिजली
कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा बाधित
डुमरांव : मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी आने से अनुमंडल के इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया़ आंधी पानी के कारण बिजली व्यवस्था व आवागमन पर खासें असर पड़ा़ शहर में करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही़ वहीं, कई इलाकों में पेड़ धराशायी होने से आवागमन बाधित रहा़
दो घंटे तक रहा आंधी का प्रभाव
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तेज आंधी व पानी के आने से इलाके में करीब दो घंटे तक लोग परेशान हैं. इस दौरान झोंपड़ीपट्टी के लोग भय के बीच झोंपड़ियों में दुबके रहे़ वहीं, कई घरों के कराकट उड़ गये.
पानी के लिए तरसते रहे लोग
बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी की भी आपूर्ति बाधित हो गयी. शहरवासी पानी को लेकर इधर-उधर भटकते रहे़ शहर में कई जगहों पर लगे चापाकलों से पानी निकालने के लिए होड़ लगी रही़ गृहिणी अमरून निशा, रेनू कुंवर, अनीता देवी, बिंदु देवी आदि ने बताया कि पानी के अभाव में किचेन भी प्रभावित रहा़
मेंटेनेंस में लगे सात घंटे
बिजली कंपनी के कर्मचारियों को महज दो घंटे की आंधी में होश उड़ गये. कई जगहों पर 33 हजार वोल्ट व कुछ जगहों पर 11 हजार वोल्ट के तार आपस में लड़ कर टूट गये थे, जिसके मरम्मत को लेकर करीब सात घंटे समय गंवाना पड़ा़
इन गांवों में टूटा था तार
हरियाणा फार्म के पास बिजली के तार सहित खंभे गिर गये़ वहीं, नंदन, छतनवार, सोंवा, रेहियां, नुआंव, कोरानसराय, मठिला में मरम्मत का कार्य कराया गया़
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली कंपनी के कनीय अभियंता की मानें, तो कर्मचारियों की कमी व टूटे तारों की पहचान करने में अधिक समय लगते हैं. फिर भी लोगों को सुविधाजनक सही तरीके से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement