राजगीर : सूबे में लूट,हत्या ,अपहरण,बलात्कार जैसी घटना आम बात हो गयी. यहां जंगल राज कायम हो गया. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. नीतीश कुमार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त बातें विरोधी दल के नेता पूर्व मंत्री भाजपा नेता डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को राजगीर परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
Advertisement
राज्य में कानून व्यवस्था बदतर: प्रेम कुमार
राजगीर : सूबे में लूट,हत्या ,अपहरण,बलात्कार जैसी घटना आम बात हो गयी. यहां जंगल राज कायम हो गया. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. नीतीश कुमार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त बातें विरोधी दल के नेता पूर्व मंत्री भाजपा […]
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पानी के लिए पानी-पानी हो रही है और वे अन्य प्रदेशों में सैर कर रहे हैं. महागंठबंधन और शासन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी दिनदहाड़े हत्या,बलात्कार,धमकी,रंगदारी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिनसे राज्य नहीं संभल रहा है वे देश को संभालने का ख्वाब देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक एनडीए की सरकार बिहार में थी राज्य में शुद्ध पेयजल घर-घर नल का जल आपूर्ति करने की योजना पर काम शुरू की थी. जैसे ही भाजपा बिहार सरकार से दूर हुई तब से हालात बद से बदतर हो गये हैं. जो योजनाएं शुरू की गयी थी,
वे बंद होती ही जा रही है. उन्होंने सीवान में पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जब हत्यारोपी की संलिप्तता जाहिर हुई तो कार्रवाई करने में सांस फूल रहे हैं. कमजोरी छिपाने के ले अब शराब पर फोकस कर रहे हैं. इस अवसर पर मुकेश कुमार, जेपी जी,भोला बाबू,श्याम किशोर भारती,वार्ड पार्षद डॉ प्रवीण कुमार, जदुनंदन प्रसाद, अजय कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement