विज्ञान एवं शिक्षक क्षमता की वृद्धि के लिए कार्यशाला
Advertisement
वैज्ञानिक सोच से बच्चों में होगा विकास : अनिल
विज्ञान एवं शिक्षक क्षमता की वृद्धि के लिए कार्यशाला बक्सर : नगर के लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस नयी दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी रीजनल एकेडमिक सेंटर बिहार प्रक्षेत्र एफ गया द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएवी आरा के प्राचार्य संजय सिन्हा ने दीप […]
बक्सर : नगर के लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को सेंटर फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस नयी दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी रीजनल एकेडमिक सेंटर बिहार प्रक्षेत्र एफ गया द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएवी आरा के प्राचार्य संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को तिलक लगा कर पुष्प-गुच्छ दिया और संस्कृत शिक्षक बिहारी तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा.
कार्यशाला के संयोजक सह डीएवी बक्सर के प्राचार्य अनिल कुमार ने कार्यशाला के प्रकरण विज्ञान विषय वस्तु एवं शिक्षक क्षमता समृद्धि पर जानकारी देते हुए कई महत्वों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि यह अनवरत चलनेवाली प्रक्रिया है, जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और सृजनशीलता को बढ़ाया जा सकता है.
तत्पश्चात विद्यालय के विज्ञान शिक्षक माधव जी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों ने बारी-बारी से विज्ञान विषय वस्तु की समृद्धि के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया. कार्यशाला का समापन शांति पाठ से हुआ. मौके पर एसपी यादव, संतोष कुमार, अश्विनी कुमार, विजित कुमार, व्यास नारायण समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement