बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के पांच लोगों को और चौसा प्रखंड के दो लोगों को बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना किया गया है. मोहनपुर से केशवपुर सिंह, रामानुज पाठक, अलगू सिंह, मुन्ना राय को बिजली चोरी में पकड़ा गया. वहीं, इटाढ़ी के जलालपुर से तुलसी सेठ, नंद जी माली, कासिम सांईं, सुमन सेठ और भरत राम को बिजली चोरी में पकड़ा गया.
घरेलू चोरी में 14 हजार 308 रुपये का जुर्माना सभी लोगों पर किया गया है. जबकि कृषि क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जुर्माना किया गया. वहीं, चौसा प्रखंड के चुन्नी में बृजनाथ राय और रामाकांत शर्मा को बिजली चोरी में पकड़ा गया. यह जानकारी देते हुए ग्रामीण एसडीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि छापेमारी अभियान में इटाढ़ी के जेइ राजीव कुमार और चौसा के जेइ आलोक कुमार शामिल थे.