बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाहरणालय के नजारत से गबन के एक करोड़ 15 लाख रुपये के मामले को लीपापोती कर दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा रिमांड पर लिये गये सहायक नाजिर पंकज कुमार सिंह से अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं हासिल हो पायी है,
जिसके पीछे एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच निगरानी विभाग से करायी जाये. फर्जी कर निकाले गये पैसे बक्सर जिले के विकास से संबंधित हैं और यहां के लोग एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री एवं निगरानी विभाग को अवगत करायेंगे.