चौसा पशु मेले में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
Advertisement
नेशनल लोक अदालत में चार वादों का निबटारा
चौसा पशु मेले में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली चौसा : चौसा यादव मोड़ स्थित पशु मेले में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से देखते-देखते दर्जनों झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया गया. अगर ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते, […]
चौसा : चौसा यादव मोड़ स्थित पशु मेले में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से देखते-देखते दर्जनों झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया गया. अगर ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते, तो पूरे मेले आग की आगोश में आ जाता. करीब एक घंटा बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने चौसा पहुंची.
मेला मालिक बृजबिहारी सिंह और राजदेव सिंह के मेले में शनिवार को पूर्वी छोर पर शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी और एक-एक कर दर्जनों झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. झोंपड़ी में कुछ जानवर बंधे थे, जिन्हें हटा दिया गया. सूचना मिलते ही चौसा बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार आदि पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement