21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावानगर की 16 पंचायतों के 225 बूथों पर शांतिपूर्वक 65% वोटिंग

494 पदों के प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में हो गये बंद डुमरांव : नावानगर में छठे चरण के तहत शनिवार को 16 पंचायतों में शाम चार बजे तक करीब कुल 55 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान 225 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला व पुरुष वोटरों की लंबी कतार लगी रही़ नावानगर, अतिमी, जीतवाडीह, […]

494 पदों के प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में हो गये बंद

डुमरांव : नावानगर में छठे चरण के तहत शनिवार को 16 पंचायतों में शाम चार बजे तक करीब कुल 55 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान 225 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला व पुरुष वोटरों की लंबी कतार लगी रही़ नावानगर, अतिमी, जीतवाडीह, गिरधर बराव, गोविंदपुर, सोनवर्षा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत वोट डाले गये थे़ महिला एवं पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग कतार लगी थी. 12 बजे तक महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक रहा़ सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे़ इस दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड देखने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी़
बाहुबली प्रत्याशियों को बैठाया थाने में : मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, वोटरों को दिग्भ्रमित न किया जाये, मतदाता निर्भीक होकर वोटर मतदान कर सकें, इसकोलेकर प्रशासन ने मुखिया प्रत्याशी को मतदान शुरू होने के पहले ही नावानगर थाने में पहुंच बैठने का आदेश दिया था़
मतदान केंद्रों की अधिकारियों ने लिया जायजा :प्रशासनिक अधिकारी दिन भर केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लेते रहे़ इस दौरान डीडीसी मोबिन अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया़ वहीं, पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ ही बाइकर्स दस्ते भी मतदान खत्म होने तक दौड़ते रहे़ इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी के बाइकर्स चिलचिलाती धूप में कड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए प्रखंड की 16 पंचायतों के विभिन्न केंद्रों पर पहुंच कर शांति व्यवस्था को कायम रखा.
बढ़ता गया प्रतिशत
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया़ वोट का प्रतिशत बढ़ता गया़ सोलह पंचायतों में कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दिन 10 बजे तक 25 फीसदी वोट डाले जा चुके थे, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी़ वहीं, दोपहर दो बजे तक 45 प्रतिशत मतदान होने की बात बतायी गयी़ सुबह में वोट तेजी से पड़े़ वहीं, दोपहर में मतदान के प्रतिशत में थोड़ी कमी आयी़ तीखी धूप निकलने के बाद भी वोटर उत्साहित दिखे़ शाम पांच बजे तक करीब 65 प्रतिशत वोट डाले गये़ इस दौरान 494 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया़
चार हिरासत में
प्रशासन द्वारा सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गयी थी़ बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मी हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे़ असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का खलल न डाला जाये, इसको ध्यान में रख कर प्रशासन ने गड़बड़ी की आशंका वाले बूथों को चिह्नित कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया था़ पंचायत के गिरधर बरांव के सामुदायिक भवन बूथ संख्या 170 से एक एवं भरौली के केंद्र संख्या 169 से एक और पीलापुर के प्राथमिक विद्यालय के बूथ से दो युवकों को बूथ पर मोबाइल ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया.
नये वोटरों में उत्साह
पंचायत में अच्छे जनप्रतिनिधि चुने जाएं, इसको लेकर मतदाताओं का गजब का उत्साह दिखा. इस दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओं की कतार देखने को मिली़ महिला मतदाता धूप मे खड़े होकर प्रशासन को कोसती रही़ उन सभी का कहना था कि अगर इतनी तेज धूप को देखते हुए टेंट की व्यवस्था की गयी होती, तो परेशानी से राहत मिल जाती़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें