23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह के अंदर बनेगा पावर सब स्टेशन

बक्सर : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने शुक्रवार को पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए 59.75 डिसमिल जमीन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को दान में दे दी, ताकि चक्की व आसपास के क्षेत्र के लोगों की बिजली समस्या का निराकरण हो जाये. ज्ञात हो कि तीन वर्ष पहले चक्की में […]

बक्सर : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने शुक्रवार को पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए 59.75 डिसमिल जमीन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को दान में दे दी, ताकि चक्की व आसपास के क्षेत्र के लोगों की बिजली समस्या का निराकरण हो जाये.
ज्ञात हो कि तीन वर्ष पहले चक्की में पावर सब स्टेशन लगाने के लिए प्रस्ताव आया था, मगर जमीन न मिलने के कारण यहां पावर सब स्टेशन का निर्माण नहीं हो सका और उसे सिमरी के ढकाइच में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पिछले एक साल से काम चल रहा है. पावर सब स्टेशन की जमीन के स्थानांतरण की औपचारिकता हालांकि शुक्रवार को पूरी हो गयी, मगर बिजली विभाग ने विधायक के आश्वासन के बाद से ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. फिलहाल निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और कंट्रोल रूम बन कर तैयार हो गया है.
उम्मीद की जा रही है कि दो-तीन महीने के अंदर पावर सब स्टेशन काम भी करने लगेगा. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बननेवाले इस पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे तथा चक्की और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जायेगी. चक्की प्रखंड के लहना में बन रहे इस पावर सब स्टेशन से चक्की क्षेत्र की एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी. क्षेत्र के लिए यह चौथा पावर सब स्टेशन है. इससे पहले सिमरी के ढकाइच, नुआंव व ब्रह्मपुर में पावर सब स्टेशन कार्यरत है.
इस संबंध में प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विधायक शंभूनाथ यादव ने जनहित में बिजली विभाग को जमीन दान में दी है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. जमीन विभाग को हस्तांतरित हो जाने के बाद निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है और तीन महीने के अंदर इस पावर सब स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें