28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरियार-परसियां पुल का निर्माण कार्य रुका

डुमरांव : दियरांचल के लोगों को एनएच 84 मार्ग से जोड़ने के लिए बनने वाला मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से धर्मावती नदी स्थित भरियार-परसियां पुल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. पुल का निर्माण कार्य बंद होने से दियारे के करीब तीन दर्जन गांवों की एक लाख आबादी प्रभावित है. दियारे के विकास […]

डुमरांव : दियरांचल के लोगों को एनएच 84 मार्ग से जोड़ने के लिए बनने वाला मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से धर्मावती नदी स्थित भरियार-परसियां पुल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. पुल का निर्माण कार्य बंद होने से दियारे के करीब तीन दर्जन गांवों की एक लाख आबादी प्रभावित है.

दियारे के विकास को लेकर ब्रह्मपुर की विधायक दिलमणि देवी ने मुख्यमंत्री सेतु योजना से दो करोड़ 85 लाख की राशि से शीघ्र निर्माण को लेकर तीन मई 2013 को भरियार में शिलान्यास किया था. पुराने पुल को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन सामग्री में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. विरोध के बाद से ही निर्माण कार्य रुका है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छड़-सीमेंट व ईंट मानक के अनुसार सही नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक प्राकलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. पुल की लंबाई व चौड़ाई को भी दर्शाना चाहिए़ राजद के जिला प्रवक्ता सह जिला पार्षद सोनू सिंह का कहना है कि मॉनसून आने से पहले निर्माण कार्य में तेजी नहीं लायी गयी, तो दियरांचल के परसियां, लिलाधरपुर, गायघाट, पुछरी, विशेश्वर डेरा, चक्की, जवहीं, जगदीशपुर सहित यूपी के सीमावर्ती दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो जायेगा.

एनएच 84 को जोड़ने के लिए दियरांचल क्षेत्रों का यह सुगम मार्ग है. वर्ष 1980 में भी इस नदी पर पुल बना था, जो पानी के बहाव के कारण वर्ष भर में ही ढह गया. वर्षो से त्रदसी झेल रहे ग्रामीण पुल के निर्माण में अनियमितता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें