बक्सर : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बक्सर इकाई के सदस्यों ने छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता आलमगीर अंसारी ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव ओम नारायण ओझा ने कहा कि शिक्षक एक ही वेतन में यदि 12 वर्षो की सेवा पूरा कर ली है, तो उस शिक्षक को वरीय वेतनमान का लाभ मिलता है. यदि 24 वर्षो की सेवा पूरी की हो, तो उसे प्रवरण वेतनमान का लाभ दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा कई बार स्पष्ट आदेश देने के बावजूद भी शिक्षा विभाग इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड, नगर व पंचायत शिक्षकों को ससमय वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. कई शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण नहीं हो पाया था.
उनका स्थानांतरण करने की मांग उठायी. शिक्षक नेताओं ने अकारण निलंबित किये गये शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने की मांग की. धरनार्थियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. धरने में नंद लाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, चंद्रदेव सिंह, सलाहुददीन अंसारी, लालबाबू सिंह, मनोज कुमार, नागेंद्र राय, अवध बिहारी सिंह, इबरार अहमद, हिदायतुल्लाह, अनिल कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, नसीम अहमद आदि उपस्थित थे.