23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में गरमी से हलकान रहे लोग

हुई परेशानी. आर्द्रता 37 डिग्री तक पहुंचने से लोग हुए बेहाल एक तो गरमी, ऊपर से शहर में जाम से घंटों लोग परेशान रहे़ स्कूली बच्चे घर जाने के लिए दिन भर धूप में सड़क पर जाम में फंसे रहे. बक्सर : एक तो उमस भरी गरमी, उसपर से जाम में सोमवार को लगभग दो […]

हुई परेशानी. आर्द्रता 37 डिग्री तक पहुंचने से लोग हुए बेहाल

एक तो गरमी, ऊपर से शहर में जाम से घंटों लोग परेशान रहे़ स्कूली बच्चे घर जाने के लिए दिन भर धूप में सड़क पर जाम में फंसे रहे.
बक्सर : एक तो उमस भरी गरमी, उसपर से जाम में सोमवार को लगभग दो घंटे तक फंसा रहा शहर का जन जीवन. स्टेशन रोड से लेकर ज्योति प्रकाश चौक तक, कटहिया पुल के डायवर्सन से लेकर बाइपास रोड तक पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न लगभग एक बजे तक लगे ढ़ाई घंटे के जाम में इस भीषण गरमी में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया. स्कूली बच्चों के फंसे होने के कारण बच्चों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ी. यहां तक कि जाम से छुटकारा दिलाने के लिये कड़ी धूप में पुलिस कर्मी भी पसीना बहाते नजर आये.
मॉर्निंग स्कूल होने के कारण जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो शहरों के निजी विद्यालयों के वाहनों की जाम में शहर में लंबी कतार लग गयी और जाम में फंसे वाहनों में बैठे बच्चे गरमी के चलते बिल-बिलाते रहे. ओवर टेक कर आगे निकलने की होड़ में लगे जाम तथा चालकों द्वारा वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देने से पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया.सबसे ज्यादा परेशानी तो उन यात्रियों को हुई, जिनको ट्रेन पकड़नी थीं. ट्रेन छूटने के डर से ऑटो में सवार यात्री पैदल ही स्टेशन पहुंचने में भलाई समझे.जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त करा यातायात को बहाल किये.
क्या कहते हैं इंटक के सचिव :बक्सर इंटक के सचिव राकेश तिवारी कहते हैं कि आये दिन जाम लगने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण आये दिन जाम लगता है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक संभालनेवाले पुलिस के जवान को ट्रैफिक नियंत्रण की कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ सीटी बजा कर ट्रैफिक पर नियंत्रण करना चाहते हैं.
क्या कहते हैं ट्रैफिक अधिकारी : ट्रैफिक अधिकारी रणंजय यादव कहते हैं कि वाहनचालकों द्वारा गाडि़यों को ठीक से पार नहीं किये जाने और गाडि़यों को जल्दी में निकालने की कोशिश में अक्सर सड़कों पर जाम लग जाता है. पार्किंग की व्यवस्था भी सड़कों पर नहीं रहने के कारण जाम की समस्या शहर में है.
अांबेडकर चौराहे से ज्योति प्रकाश चौक तक लगी वाहनों की लंबी कतार
वाहनों के आरी-तिरछे रहने से लगा रहा ढाई घंटे तक जाम
स्कूल के वाहनों में सवार बच्चे रहे घंटों बेहाल
वाहनों के फंसे होने से कड़ी धूप में पैदल चलने को मजबूर हुए यात्री
बाइपास भी रहा जाम
जाम रहने से न सिर्फ ज्योति चौक, अांबेडकर चौक जाम रहा,बल्कि उससे सटा बाइपास और शहरी क्षेत्र में भी जाम का असर दिखा. करीब ढाई से तीन घंटे तक जाम में उलझी गाड़ियों को गरमी में परेशानी झेलनी पड़ी. दोपहिया वाहनचालक तक को निकलने की कोई जगह नहीं मिल रही थी. बाइपास के साथ नगर थाना, सब्जी मंडी रोड और पीपी रोड तथा यमुना चौक भी जाम से प्रभावित हो गया और गाडि़यां रेंगती नजर आयीं.
तापमान घटा, पर लोगों को नहीं मिली राहत
तापमान हालांकि नीचे गिर आया है और सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, मगर आर्द्रता मौसम में सर्वाधिक 37 फीसदी हो जाने के कारण लोग बेहाल रहे और गरमी के कारण लोगों का शरीर पसीने से तर-बतर रहा. तापमान घटने के बावजूद लोगों को कोई राहत नहीं मिली. अपराह्न में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण लोग बेहाल रहे और इसी बीच सड़क पर जाम लग जाने से यात्रियों को भारी फजीहत हुई. जाम के कारण भूखे स्कूली बच्चे भी बेहाल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें