सरकारी नौकरी बनाम प्राइवेट नौकरी पर संगोष्ठी
Advertisement
लक्ष्य के निर्धारण के लिए सोच-विचार जरूरी
सरकारी नौकरी बनाम प्राइवेट नौकरी पर संगोष्ठी बक्सर : कैरियर ब्राइटर्स इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में एप्टेक परिसर में गंभीर और अनुशासित माहौल में सेमिनार एवं कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. सरकारी नौकरी बनाम प्राइवेट नौकरी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में 2-2 घंटे के अंतराल पर विभिन्न समूहों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि […]
बक्सर : कैरियर ब्राइटर्स इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में एप्टेक परिसर में गंभीर और अनुशासित माहौल में सेमिनार एवं कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया.
सरकारी नौकरी बनाम प्राइवेट नौकरी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में 2-2 घंटे के अंतराल पर विभिन्न समूहों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता दिल्ली के एम एंड एचीव के हेड सिंजन साहा ने जीवन के उद्देश्य एवं गुणवत्ता पर चर्चा की तथा कहा कि कैरियर के लक्ष्य का निर्धारण तभी हो सकता है जब सोच विचार कर फैसले लिये जाये.
सरकारी नौकरी की निश्चिंतता और प्राइवेट नौकरी के ज्यादा रकम के बीच व्यक्ति झूलता है और कई अच्छे फैसले से वंचित रह जाता है.उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियां और प्रतियोगी परीक्षाओं पर चर्चा की. साथ ही सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण कैसे किया जाये? इस पर भी चर्चा की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एप्टेक के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने की और कहा कि बक्सर में प्रतियोगी परीक्षार्थी तैयारियों की बदौलत सफलता प्राप्त कर रहे हैं. इस अवसर पर देव कुमार, रवि प्रकाश, मनोज कुमार, अजीत चौबे, अर्चना समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement