23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी वर्चस्व में गयी मिल्लू की जान

डुमरांव़ : शाहाबाद क्षेत्र के चर्चित बसपा नेता प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी हत्याकांड में शामिल हमलावरों की खोज को लेकर पुलिस कप्तान ने शनिवार को अनुमंडलीय टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू कर दी है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार बसपा नेता की हत्या आपसी वर्चस्व के कारण हुई है. इस मामले में परिजनों ने […]

डुमरांव़ : शाहाबाद क्षेत्र के चर्चित बसपा नेता प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी हत्याकांड में शामिल हमलावरों की खोज को लेकर पुलिस कप्तान ने शनिवार को अनुमंडलीय टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू कर दी है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार बसपा नेता की हत्या आपसी वर्चस्व के कारण हुई है. इस मामले में परिजनों ने कोरानसराय थाने में चार नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है़

इस मामले से जुड़े पुराने रिकॉर्डों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है़ हालांकि पुलिस प्रशासन पंचायत चुनाव से भी इसको जोड़ कर देख रही है़ इस बार होनेवाले पंचायती चुनाव में बगेन पंचायत से मुखिया पद के लिए बसपा नेता के पुत्र रंजीत चौधरी व विरोधी फादर चौधरी की पत्नी सरीता देवी चुनावी मैदान में उतरी हैं. सूत्रों की माने तो बरुहां गांव निवासी फादर चौधरी व मिल्लू चौधरी के दोस्ताना संबंध थे़ वर्ष 1978 में मिल्लू के पिता मुखलाल चौधरी की हत्या पुलिस अभिरक्षा में हो गयी थी़ उसके बाद दोनों ने एक साथ माले का दामन थाम लिया और पार्टी के लाल दस्ते में शामिल हो गये.

17 वर्ष पूर्व फादर चौधरी के भाई वंशीधर चौधरी की हत्या बधार में कर दी गयी़ इस हत्याकांड में मिल्लू चौधरी का नाम सुर्खियों में आया था़ उसके बाद से ही दोनों की दोस्ती अदावत में बदल गयी़ इस प्रतिशोध के कारण दोनों के बीच कई बार मुठभेड़ भी हुआ़ इस दौरान दोनों पक्षों के बीच घंटों तक बंदूकें आग उगलते रहीं और इलाके में दहशत का माहौल बना था़ समय की रूख ने करवट बदली और मिल्लू चौधरी ने राजनीति में कदम बढ़ाना शुरू किया़ जिला पर्षद के चुनाव में कामयाबी मिलने के बाद समता पार्टी, जदयू व बसपा जैसी पार्टियों में भी मजबूत पकड़ बना ली थी़ पंचायती चुनाव में अपने बेटे को उतार कर जीत के लिए प्रयास में लगे थे़

बसपा नेता की हत्या पर शोक : बक्सर. ब्रह्मर्षि समाज के लोगों की बैठक शनिवार को करहंसी गांव में हुई, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष सह युवा नेता मुकेश सिंह ने की. बैठक में बसपा नेता प्रदीप चौधरी उर्फ मिल्लू चौधरी की हत्या पर शोक व्यक्त की गयी और लोगों ने एसपी से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

वक्ताओं ने कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है, जिसके निदान के लिए हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है. यदि हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो ब्रह्मर्षि समाज के लोग सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर संजय सिंह, जयशंकर सिंह, विजय कृष्ण, टिंकू बाबा, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें