Advertisement
मुखिया प्रत्याशी के पिता को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
बक्सर/डुमरांव : ब्रह्मपुर प्रखंड की बगेन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह के पिता व डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम गोली मार कर जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ मिल्लू चौधरी अपनी स्कॉर्पियो पर […]
बक्सर/डुमरांव : ब्रह्मपुर प्रखंड की बगेन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह के पिता व डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम गोली मार कर जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़
मिल्लू चौधरी अपनी स्कॉर्पियो पर अपने सहयोगियों के साथ बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाये अपराधियों ने स्कॉपियो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें दो गोलियां मिल्लू चौधरी को लगीं़ जबकि उनके साथ स्कॉपियो में सवार तीन अन्य लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. वाहन चालक बाल-बाल बच गया. वहीं विश्वामित्र ग्लोबल नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मिल्लू चौधरी की मौत हो गयी़ वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए बक्सर को रेफर कर दिया गया. डुमरांव से कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदनकुमार सिंह ने बताया कि मिल्लू चौधरी कोरानसराय से नारायणपुर की ओर जा रहे थे.
मठिला से पार करते छलका के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी और आराम से फरार हो गये. गोली लगने से स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और साथ में जा रहे लोगों ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement