28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में चुनाव को ले अलर्ट जारी

राजपुर : पंचायत आम निर्वाचन-2016 के लिए प्रखंड क्षेत्र की कुल 19 पंचायतों के लिए 263 बूथ बनाये गये हैं. इसके लिए राजपुर प्रखंड के कुल 143020 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे़ बनाये गये बूथों में 175 बूथों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है, जबकि 88 बूथ संवेदनशील है़ं इन सभी बूथों पर कड़ी […]

राजपुर : पंचायत आम निर्वाचन-2016 के लिए प्रखंड क्षेत्र की कुल 19 पंचायतों के लिए 263 बूथ बनाये गये हैं. इसके लिए राजपुर प्रखंड के कुल 143020 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे़ बनाये गये बूथों में 175 बूथों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है, जबकि 88 बूथ संवेदनशील है़ं इन सभी बूथों पर कड़ी निगाहबानी रखी गयी है़ इस पंचायत चुनाव में 19 पंचायतों के लिए मुखिया पद के 314 उम्मीदवार, बीडीसी के लिए 226, सरपंच 110, वार्ड के 748 हैं
जबकि 20 निर्विरोध है़ं पंच के लिए 329 मैदान में हैं, जबकि 158 निर्विरोध हैं. 19 पद रिक्त रह गये हैं, जिस पर किसी ने नामांकन नहीं किया है़ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए लगभग तीन सौ गाडि़यों की जरूरत है. इनमें आधे से अधिक गाडि़यों को मुख्यालय परिसर में जमा करा लिया गया है़ शेष गाडि़यों को भी जल्द ही जमा करा लिया जायेगा़ सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर कहा कि राजपुर थाने को 19 सेक्टरों में बांटा गया है़ इसके लिए मैजिस्ट्रटों के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. जबकि अतिसंवेदनशील बूथ बालक प्राथमिक विद्यालय संगरॉव, प्राथमिक विद्यालय रौनी, मध्य विद्यालय मंगरॉव, पंचायत भवन खीरी, अकबरपुर सहित कई अन्य बूथों पर 50 मोटरसाइकिल गश्ती के साथ स्पेशल कमांडों की व्यवस्था की गयी है़
बूथ पर गड़बड़ी फैलानेवाले को तुरंत चिह्नित करके उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया जायेगा. साथ ही किसी भी प्रत्याशी के एजेंट बूथ पर मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे़ किसी दबंगों द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को धमकाने, जातीय गोलबंदी के नाम पर दबाव बनाकर मत लेने के साथ किसी के साथ मारपीट या गालीगलौज करनेवाले भी नपेंगे. इन सभी को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी फैलाता है तो तुरंत प्रखंड मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 06183-283356 और जिला के कंट्रोल रूम नंबर 06183-223333 पर तुरंत संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आचार संहिता को ले छह प्रत्याशियों पर मामला दर्ज : डुमरांव़ कोरानसराय थाना क्षेत्रके कोपवां गांव मे सार्वजनिक स्थलों पर बगैर अनुमति अपने-अपने पोस्टरों को चिपकाने के आरोप में सीओं अमरेंद्र कुमार ने कोरानसराय थाने में मुखिया पद के दो, सरपंच पद के एक, बीडीसी पद के दो व जिला पर्षद पद के एक उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है़
प्रशासन ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान : राजपुर. आगामी 2 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिह के नेतृत्व में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ इसको लेकर दो पहिया वाहनचालकों में हड़कंप मचा रहा़ इस दौरान राजपुर पुलिस ने राजपुर, तियरा, बसही, रामपुर सहित कई अन्य जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया़ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है़ सूचना मिलते ही वैसे लोग शिकंजो के अंदर रहेंगे़
गलत प्रचार करने पर प्रत्याशी ने दिया चुनाव आयोग को लिखित आवेदन : राजपुर. प्रखंड क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत में इस समय सभी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है़ विदित हो कि इस पंचायत से कुल 9 उम्मीदवार मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में हैं.
इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतपत्र के नमूने को छपवाकर आमजनों के बीच जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी पंचरत्नी देवी ने दूसरे प्रत्याशी उगनी देवी पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा गलत तरीके से मतपत्र छपवा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है़ इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी पंचरत्नी देवी ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ राजपुर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया है कि चुनाव आयोग द्वारी जारी किये गये मतपत्र के नमूने पर क्रम संख्या तीन पर कलम और दवात है, जबकि उगनी देवी अपने मतपत्र के नमूने पर क्रम संख्या तीन पर किताब का सिंबल देकर प्रचार कर रही है़ं इसी बात को लेकर इन दोनों प्रत्याशियों के बीच काफी रस्सा-कस्सी है़
गाड़ियों की धरपकड़ पर दिग्गजों की हो रही पैरवी :राजपुर. पंचायत आम निर्वाचन के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में गाडि़यों को एकत्रित करके अभियान चला कर धरपकड़ की जा रही है़
इसी आलोक में शनिवार को भी कई गाडि़यों को प्रशासन के द्वारा पकड़ा गया, लेकिन हैरत की बात है कि एक तरफ जहां प्रशासन अपनी ड्यूटी के लिए गाड़ी पकड़ रहे हैं.
वहीं इनमें से खास दिग्गजों की गाडि़यों को छोड़ने के लिए सफेदपोश तो दूर बड़े हाकिमों का भी फोन छोटे साहबों के पास आने लगता है़
ऐसे में प्रशासनिक महकमा भी शनिवार को दिन भर बड़े हाकिमों के फोन से तबाह रहा़ वहीं कुछ लोग ऐसे भी दिखे जो अपनी गाड़ी नहीं देने पर तुले रहे इसको लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें