राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के ईटवा देवढ़ीया मुख्य पथ स्थित देवढ़िया के बधार में शनिवार की दोपहर किसी किसान द्वारा गेहूं के डंठल को जलाने के लिए खेत में आग लगायी गयी थी. दोपहर में तेज हवा के कारण आग की लपटों ने आस-पास के खाली पड़े खेेतों में भी पकड़ लिया. जिसके बाद बगल में ही देवढ़िया गांव के किसान सरोज रावत और लंगटु राय के खलिहान में पशुओं के चारा के लिए पुआल का ढेर लगाया गया था,
जो जल कर राख हो गया़ अभी आग की लपटे कम नहीं हुई थी कि इसी बीच संध्या समय तियरा से अपने घर वापस लौट रहे हंकारपुर गांव का रहनेवाला 25 वर्षीय युवक संजय सिंह बाइक से घर आ रहा था. जैसे ही बाइक रोड के बीच से होकर गुजर रही थी, उसी क्षण आग की लौ से बाइक की तेल टंकी में आग लग गयी. आग जैसे ही लगी युवक बाइक से उतर कर भाग खड़ा हुआ. जब तक वह सोचता तब तक वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया और बाइक धू-धू कर जल गयी.
जख्मी युवक को किसी स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया़ इस संबंध में देवढ़िया के ग्रामीण दयानंद मौर्य ने बताया कि इस समय हवा तेज है और पर्यावरण के दृष्टिकोण से किसान आग न लगाये, ताकि किसी दूसरे का नुकसान न हो.