दूसरे दिन भी परिजनों से की गयी पूछताछ, नहीं मिली महत्वपूर्ण जानकारी
Advertisement
व्यवसायी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम
दूसरे दिन भी परिजनों से की गयी पूछताछ, नहीं मिली महत्वपूर्ण जानकारी डुमरांव : मंगलवार शहर के लिये अमंगल साबित हुआ़ एसएम कॉलेज के व्यस्त इलाके में सरेआम अपराधियों ने पोल्ट्री फार्म के संचालक सुरेंद्र कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गये़ इस हत्याकांड […]
डुमरांव : मंगलवार शहर के लिये अमंगल साबित हुआ़ एसएम कॉलेज के व्यस्त इलाके में सरेआम अपराधियों ने पोल्ट्री फार्म के संचालक सुरेंद्र कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गये़ इस हत्याकांड के बाद इलाके में अमन चैन व शांति की पाठ पढ़ानेवाली अनुमंडल पुलिस के इस भरोसे से आमजनों के सपने तार-तार हो गये़
घटना के दूसरे दिन भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही़ जिला पुलिस इस मामले में बुधवार को मृतक की पत्नी मालती देवी सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की, लेकिन हत्याकांड से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल नहीं हो सकी.
गठित होगी पुलिस टीम
पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर मुख्यालय प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार संग डीएसपी केपी सिंह सहित स्थानीय थानाध्यक्ष ने बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की़ इस मामले में कोई ठोस सुराग हासिल करने को लेकर पुलिस महकमा बेचैन रहा़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग तीन बिंदुओं पर अनुसंधान करने की पहल शुरू की है़ सूत्रों के अनुसार यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग, भूमि विवाद व व्यावसायिक प्रतिस्पधा हो सकती है़ इस मामले में पुलिस गहराई से छानबीन करने में जुट गयी है़
दहशत में हैं परिजन
मृतक के परिजन इस हत्याकांड के बाद दहशत में हैं. वहीं, शिवपुरी कॉलोनी के निवासी रतजगा कर रात गुजारी़ हत्या की खबर मिलते ही व्यवसायी के रिश्तेदारों सहित मोहल्ले के लोग घर पहुंचे और बेशुद्ध पड़ी पत्नी व बच्चों को ढांढस बंधाया़ मोहल्लेवालों की माने, तो मृतक हंसमुख व मिलनसार इनसान था़ उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और सभी के दुख व सुखों में शामिल होनेवाला था़
व्यवसायियों में झलका आक्रोश
मुरगा कारोबारी की मौत की खबर मिलते ही डुमरांव के व्यवसायी घरानों में मायूसी छा गयी़ इस घटना के बाद व्यवसायियों के बीच चर्चा का दौर बना रहा़ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार हो रहे व्यवसायियों पर हमले के बाद भी प्रशासन मंडियों में सुरक्षा नहीं बढ़ा रही है़
उन्होंने शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की शीघ्र मांग की है़ अन्य दुकानदारों ने भी इस मामले में प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement