बक्सर : मृत महिला के ससुर प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटे साइकिल का कारोबार करते हैं. उनके परिवार के अन्य लोगों की पटना में भी साइकिल की पुरानी दुकान है. हाल में छोटे बेटे नंदजी सिंह ने और बड़े बेटे अरुण सिंह ने कुंवर विजय सिनेमा के पास जमीन खरीदी थी. इस जमीन की खरीद का पूनम ने विरोध किया था और अपने ससुर से इसकी शिकायत की थी. बाद में ससुर ने आकर जमीन देखकर बहू को बता दिया कि खरीद का फैसला गलत नहीं हुआ.
इसके बाद पूनम शांत हो गयी थी. रोते-बिलखते मृतका के ससुर ने बताया कि उनका बड़ा पोता जो अभी साथ रह रहा था वह भी पहले बिहटा में रह कर पढ़ाई कर रहा था, मगर बेहतर नहीं करने के कारण उसे फिर बक्सर बुला लिया गया और कैम्ब्रिज स्कूल में नामांकन करा दिया गया. उनके बड़े बेटे का भी रांची में साइकिल का कारोबार है. मानव संसाधन विभाग, झारखंड के वे अध्यक्ष भी हैं. पूरा परिवार सुखमय है. पूनम भी हाल ही में वहां होने वाले एक समारोह में शामिल होने के लिए रांची जाने वाली थी, मगर इसी बीच यह हादसा हो गया.