अभी भी 30 से 35 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से हैं अनुपस्थित
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में होगी देर
अभी भी 30 से 35 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से हैं अनुपस्थित बक्सर : आठ अप्रैल से शुरू मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य दोनों केंद्रों पर जारी है. जिस तरह कड़ी व्यवस्था में परीक्षा हुई थी, उसी के अनुरूप व्यवस्था में कॉपियों का मूल्यांकन भी हो रहा है. शुरू में 115 शिक्षक कॉपी मूल्यांकन […]
बक्सर : आठ अप्रैल से शुरू मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य दोनों केंद्रों पर जारी है. जिस तरह कड़ी व्यवस्था में परीक्षा हुई थी, उसी के अनुरूप व्यवस्था में कॉपियों का मूल्यांकन भी हो रहा है. शुरू में 115 शिक्षक कॉपी मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हुए थे. अनुपस्थिति को देखते हुए बिहार परीक्षा समिति ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके कारण 115 शिक्षकों में ज्यादातर ने कॉपी मूल्यांकन कार्य में शामिल हो गये.
लेकिन, अब भी 30-35 शिक्षक किन्हीं कारणों से कॉपी मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हो पाये हैं. मूल्यांकन कार्य 24 अप्रैल तक निर्धारित है. शुरुआत में शिक्षकों की अनुपस्थिति का असर पड़ा है, जिससे मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य दो-तीन दिन बढ़ सकता है.
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि राम नवमी की एक दिन की छुट्टी शिक्षकों की इच्छा से दी जाने एवं शुरुआती समय में कुछ शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण कॉफी मूल्यांकन का निर्धारित 24 अप्रैल के समय में दो से तीन दिनों की वृद्धि हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement