22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत. बिजली की आंखमिचौनी से लोग हलकान

अनियमित आपूर्ति से परेशानी जगदीशपुर : अनियमित विद्युत आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र की जनता काफी परेशान है़ विद्युत विभाग के फरमान के अनुसार राजस्व प्राप्ति के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराना है़, जिससे जगदीशपुर नगर में 15 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 12 घंटे ही बिजली देने का फरमान जारी किया गया है़ […]

अनियमित आपूर्ति से परेशानी

जगदीशपुर : अनियमित विद्युत आपूर्ति से प्रखंड क्षेत्र की जनता काफी परेशान है़ विद्युत विभाग के फरमान के अनुसार राजस्व प्राप्ति के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराना है़, जिससे जगदीशपुर नगर में 15 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 12 घंटे ही बिजली देने का फरमान जारी किया गया है़ इससे चना और घुन एक साथ पिसने वाली कहानी चरितार्थ होती है़ विद्युत विभाग के बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों के कारण विद्युत विभाग के इस फरमान से प्रतिमाह बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है तथा अपने आपको को ठगा महसूस कर रहे है़ं
विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों पर कार्रवाई नहीं करके बिजली कटौती के इस निर्णय से उपभोक्ता परेशान है़ं दूसरी तरफ ग्रामीण एरिया में एक तो 12 घंटे बिजली आपूर्ति किया जा रहा है, दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकाें के लिए विद्युत सप्लाई के लिए 5 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर पावर सब स्टेशन में होने के कारण अधिक लोड पड़ने की वजह से बार-बार ट्रीप हो जा रहा है़, जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है़ इस बात से उपभोक्ता और परेशान है़ं
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बताया कि छह माह पूर्व विभाग द्वारा पांच एमबीए के ट्रांसफॉर्मर के जगह पर 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है़,लेकिन विद्युत कर्मियों को उपभोक्ता के परेशानी से कोई लेना देना नहीं है़ उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है
कि अगर शीघ्र 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर विभाग द्वारा नहीं लगाया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता आंदोलन करने के बाध्य हो जायेंगे़ वहीं जगदीशपुर विद्युत विभाग कर्मियों ने बताया कि विभाग में 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं रहने के कारण अभी तक नहीं बदला जा सका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें