12 घर राख, लाखों की संपत्ति जली
Advertisement
अगलगी . चिनगारी से निकली आग ने बाबूगंज व आथर में मचायी तबाही
12 घर राख, लाखों की संपत्ति जली अनुमंडल के गांवों में प्राकृतिक आपदा की त्रासदी से निपटने के लिए स्थानीय तौर पर सरकारी प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है़ हर दिन अगलगी के दौरान तबाही मंजर जारी है़ अभी तक मौके वारदात पर अग्निशामक का समय से नहीं पहुंचना कई सवाल पैदा करता है़ आग […]
अनुमंडल के गांवों में प्राकृतिक आपदा की त्रासदी से निपटने के लिए स्थानीय तौर पर सरकारी प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है़ हर दिन अगलगी के दौरान तबाही मंजर जारी है़ अभी तक मौके वारदात पर अग्निशामक का समय से नहीं पहुंचना कई सवाल पैदा करता है़ आग की घटना होने के बाद आसपास के मोहल्ले वाले ही अपने मेहनत व मशक्कत के साथ आग पर काबू पाते है़ं
डुमरांव : मंगलवार को अनुमंडल के बासुदेवा ओपी क्षेत्र के आथर व नावानगर के बाबूगंज इंगलिश स्थित गड़हिया गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी से 10 आशियाने जल कर राख हो गये.
इस आगलगी में गरीबों के लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि आथर बाजार मे मिठाई के कारोबारी अपने चूल्हे पर मिठाइयां बना रहे थे़ इसी दौरान चूल्हे से चिनगारी उड़कर व्यवसायी गौतम साह के झोपड़ीनुमा घर पर गिर पड़ी. देखते-ही-देखते आग ने अपने आगोश में ले लिया़ आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में बसे एक अन्य व्यवसायी बिहारी साह के भी आशियाने को अपनी लपेटे में ले लिया़ अगलगी के दौरान इन व्यवसायियों के घर में रखे गये नकदी,
अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया़ वहीं दूसरी ओर बाबूगंज के गड़हिया गांव में भी मंगलवार अमंगल साबित हुआ़ चूल्हे से उठी चिनगारी ने लगातार आठ घरों को भारी नुकसान पहुंचाया. बताया जाता है कि गिरजा राजभर के घर महिलाएं खाना बनाने में जुटी थी़ तेज पछुआ हवा के कारण चूल्हे से उठी चिनगारी फूसनुमा झोपड़ी को पकड़ ली. देखते-ही-देखते एक ही मोहल्ले में बसे जितेंद्र राजभर, देवेंद्र राजभर, भानू राजभर, छोटक राजभर, विनोद राजभर, विक्रमा राजभर व कुमार राजभर के भी घरों को तबाही मचायी.
इस विभत्स त्रासदी के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया़ ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया़ इस अगलगी के बाद पीडि़तों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी़ यह गरीब खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश है़ं घटना की सूचना मिलते ही सीओ अली अहमद व समाजसेवी फुलन मिश्रा मौके पर पहुंचे और इस त्रासदी का जायजा लिया़ सीओ ने बताया कि इन पीडि़तों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत 58 सौ रुपये की राशि देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है़ हालांकि राहत कोष के तहत तीन-तीन हजार की राशि प्रदान की गयी है़
अगलगी से निबटने के लिए दिये निर्देश : डुमरांव़ चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा के बीचअगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन गंभीर है. घटनाओं से निबटने के लिए सूचनार्थ को मजबूत करने के लिए पंचायतों में कार्यरत ग्राम सेवक, राजस्व कर्मचारी एवं विकास मित्र को पंचायत मे उपस्थित रहने एवं अग्निपीडि़तों को सूचना अधिकारी के मोबाइल से देने का आदेश दिया गया है़ इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि अग्निपीडि़तों की सूचना मिलते ही राहत कार्य जल्द पहुंचाया जायेगा़
खेत में लगी आग, हजारों की फसल राख : चौसा. प्रखंड के पवनी गांव के बधार में मंगलवार की सुबह बासदेव सिंह की खेत में लगी गेहू की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे दो कट्ठे खेत में लगी हजारों की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. पास के खेत में फसल की कटनी कर रहे मजदूरों की नजर समय से नहीं गई होती तो और भी खेत जलकर राख हो गया होता. मजदूरों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement