लो-वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं ने निजात नहीं मिलने पर होगा आंदोलन
Advertisement
बिजली के लिए कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका
लो-वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं ने निजात नहीं मिलने पर होगा आंदोलन डुमरांव़ : कोरानसराय चौक पर मंगलवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी संतोष दूबे के नेतृत्व में विद्युत कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका़ इससे पहले सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि समय पर बिजली बिल जमा करते है, लेकिन विभाग द्वारा समय […]
डुमरांव़ : कोरानसराय चौक पर मंगलवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी संतोष दूबे के नेतृत्व में विद्युत कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका़ इससे पहले सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि समय पर बिजली बिल जमा करते है, लेकिन विभाग द्वारा समय पर बिजली नहीं देती़ अब तो तक विभाग द्वारा 7-8 घंटे की बिजली कटौती कर रहा है़ वहीं लो-वोल्टेज से घर में इस गर्मी में पंखा तक सही ढंग से नहीं चल पा रहा है़
उपस्थित उपभोक्तओं ने विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ जिसमें बिजली कटौती बंद करों, लो-वोल्टेज समस्या से निजात दिलाने सहित कई गगनभेदी नारे लगाये़ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री दूबे ने कहा कि बिजली विभाग जान बूझ कर बिजली कटौती कर रहा है़ जिस तरह भीषण गरमी का प्रकोप बढ़ रहा है़ ऐसे में बिजली कटौती करना घोर अन्याय है़ कोरानसराय पंचायत के नावाडीह, रामनाथ के डेरा पर 75 साल बीतने के बाद आज
तक बिजली की रौशनी नहीं पहुंच सकी़ इस दरम्यान विभाग को 72 घंटे तक समस्याओं से निजात नहीं दिलाया, तो जन आंदोलन व सड़क जाम करने की बात कही. मौके पर उपेंद्र तिवारी, दिलीप वर्मा, मो़ सेम्पल अंसारी, तारकेश्वर तिवारी, रविशंकर, दयाशंकर तिवारी, भोला जी तिवारी, अब्दुल आजम, अजय, विवेक, फूलन तिवारी, लक्ष्मण तिवारी, बब्लू, रौशन, सदाम, धर्मेंद्र पांडेय सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement