डुमरांव़ : एक माह पूर्व ससुराल पहुंची दुल्हन लखी देवी के हाथों से अभी मेंहदी का रंग भी नहीं छूटा था कि शनिवार की रात दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने मारपीट कर फांसी पर चढ़ा दिया. घटना कोरानसराय थाना क्षेत्र के रानीबाग है़ घटना की सूचना जैसे ही मायकेवालों को मिली, उनके पैर तले जमीन खिसक गयी.
रविवार की सुबह रोते बिलखते लड़की के परिजन रानीबाग निवासी दिनानाथ प्रजापति के दरवाजे पर पहुंचे, तो घर के परिजन फरार थे़ इस मामले में लड़की पक्षवालों ने कोरानसराय थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी़ कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव काे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में लड़की के भाई बक्सर निवासी अमरेंद्र कुमार प्रजापति ने पति अजय कुमार प्रजापति, पिता दीनानाथ प्रजापति सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.