35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरेजनी मंदिर में गूंज रही शंख की ध्वनि

वासंतिक नवरात्र में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित डुमरांव़ : नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ हो गया है़ माता रानी के जयघोष से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होने लगी है़ आठ दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान को लेकर शनिवार को शक्ति स्वरुपा के दूसरे रूप […]

वासंतिक नवरात्र में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित

डुमरांव़ : नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ हो गया है़ माता रानी के जयघोष से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होने लगी है़ आठ दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान को लेकर शनिवार को शक्ति स्वरुपा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी दुर्गा मां का विधिवत पूजा-पाठ किया गया़ मां भगवती के पूजन व दर्शन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा़
मनोकामना होती है पूर्ण : मां डुमरेजनी के शक्तिपीठ में नवरात्र के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना से मनोकामना पूर्ण होती है़ बताया जाता है कि इस दरबार में माथा टेकने से भक्तों की राह आसान हो जाती है़ वासंतिक व शारदीय नवरात्रों के दौरान माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते है़ं
प्राकृतिक सौंदर्य से है परिपूर्ण : मां का मंदिर प्राकृतिक छटा व मनोरम दृश्य से परिपूर्ण है़ चारों तरफ पेड़-पौधे व बागान से गुजरती कांव नदी श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है़ स्टेट हाइवे से करीब एक किलोमीटर का रास्ता खेत-खलिहान व जंगलों से भरा है़ श्रद्धालु इसी रास्ते मां के दरबार में पहुंच कर दर्शन करते हैं.
प्राचीन है शक्तिपीठ मंदिर : बुजुर्ग बताते हैं कि चेरो-खरवारों के जमाने मेें इस शक्तिपीठ की स्थापना हुई, जो करीब दो सौ वर्ष पुरानी है़ मां की महिमा इतनी चर्चित है कि शहरवासी नये काम शुरू करने से पहले मां के दरबार पहुंच आशीर्वाद ग्रहण करते है़ं साथ ही क्षेत्र के लोग लगन के दौरान नव बंधुओं को भी मां का दर्शन कराने लाते हैं, तभी गृह-प्रवेश कराते हैं.
गूंजने लगे छठ मइया के गीत
डुमरांव़ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नजदीक आते ही फिजा में छठ माई का गीत गूंजने लगे है़ं नगर के स्टेशन रोड स्थित राज हाइस्कूल के समीप बासफोर जाति के लोग छठ पर्व को लेकर सुपली और दउरा का निर्माण करने में लग गये हैं. श्रद्धालु छठ पर्व में दउरा और सुपली का प्रयोग करते हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है़
सुपली दउरा में ही श्रद्धालु फल-फूल सहित अन्य पूजन सामग्री रखते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं. इस दौरान कई छठ व्रती भगवान भास्कर से मन्नत मांग छठ करते हैं. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भिक्षाटन का दौर जोरों पर है़ एक श्रद्धालु महिला का कहना है कि पुत्र प्राप्ति एवं पति की दीर्घायु के लिए छठ पर्व कर रही हूं. छठ मइया से मन्नत मांगी थी कि भिक्षाटन कर ही भगवान भास्कर को अर्घ दूंगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें