Advertisement
घटनास्थल पर हुई मौत
संवाददाता,चौसा (बक्सर) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग स्थित दानी कुटिया के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बस के चपेट में आने से 27 वर्षीय साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि एक अन्य साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के […]
संवाददाता,चौसा (बक्सर)
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग स्थित दानी कुटिया के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बस के चपेट में आने से 27 वर्षीय साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि एक अन्य साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव निवासी शिव पूजन साह का 27 वर्षीय पुत्र संतोष साह और केशव साह का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह शुक्रवार को अपनी अपनी साइकिल पर सवार हो अपने गांव से बक्सर मजदूरी करने जा रहे थे. और दानी कुटिया के पास मुख्य सड़क के किनारे खड़ा हो किसी अन्य से बात करने लगे. तभी राजपुर से बक्सर जा रही एक यात्री बस की चपेट में आ गये, जिसमें संतोष साह की मौत घटनास्थल पर हो गयी और जितेंद्र साह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद बस चालक बस ले फरार होने लगा तभी स्थानीय लोगों द्वारा उक्त बस को कृतपुरा गांव के समीप खड़ा कर दिया गया और चालक फरार हो गया. घटना के बाद पवनी गांव के ग्रामीणों द्वारा शव को मुख्य सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. घटना की खबर सुन कर करीब एक घंटा बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. परंतु उग्र लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी की मांग करने लगे. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. सदर अनुमंडलाधिकारी जाम स्थल पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. जिसे ग्रामीणों ने नहीं माना और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच अनुमंडलाधिकारी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा.और ग्रामीण दो लाख मुआवजा की मांग को अड़े रहे. उसके बाद एसडीओ, बीडीओ और मुखिया की पहल पर मृतक आश्रित को 20 हजार नगद पारिवारिक लाभ कबीर अंत्येष्टि की राशि तुरंत दी गयी और श्रमिक कल्याण योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि बहुत जल्द दी जायेगी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस बीच करीब तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. और दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम से यात्रियों को काफी फजीहत ङोलनी पड़ी. जाम हटने के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement