22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. संचिकाएं, कंप्यूटर, टेबुल-कुरसियां सब कुछ आग में नष्ट

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का कार्यालय जल कर राखजिले में गुरुवार का दिन काफी कष्ट दायक रहा़ गुरुवार को अग्नि देव इतने गुस्से में थे कि बाबू के कार्यालय से लेकर किसानों के खेतों तक को जला कर राख कर दिये़ इतना ही नहीं ब्रह्मपुर के रहथुआ गांव में एक गरीब किसान के झोंपड़ीनुमा घर को […]

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का कार्यालय जल कर राखजिले में गुरुवार का दिन काफी कष्ट दायक रहा़ गुरुवार को अग्नि देव इतने गुस्से में थे कि बाबू के कार्यालय से लेकर किसानों के खेतों तक को जला कर राख कर दिये़ इतना ही नहीं ब्रह्मपुर के रहथुआ गांव में एक गरीब किसान के झोंपड़ीनुमा घर को भी जला दिये, जिससे उसके यहां अब रहने की समस्या आन पड़ी है़

सफाई कर्मी ने सुबह में धुआं देख लोगों को किया सूचित
बक्सर :डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में शॉट
सर्किट से आग लग गयी, जिसमें विभाग की कई फाइलें जल कर राख हो गयीं. माध्यमिक शिक्षा समेत प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों के भी कई फाइल थे,
जो जल कर राख हो गये. गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबुल, कुरसियां, पंखा और अभिलेख सभी जल कर राख हो गये.आग लगने की जानकारी सुबह सात बजे तब हुई, जब साफ-सफाई के लिए वहां कर्मी पहुंचे.
सफाई कर्मी राजू को उठते हुए धुएं से पता चला कि कहीं आग लग गयी है. इसकी सूचना चालक संतोष पाल को उसने दी और संतोष पाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी भागते हुए आये और फिर कमरे की चाबी सहायक लेखापाल प्रवेश कुमार कर्ण के पास थी.
वहां से चाबी लाकर कमरा खोला गया, तो पूरा कमरा धुएं से भरा था. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. फायर ब्रिगेड के आने तक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की गयी, तब तक फर्नीचर, कूलर, पंखा आदि अन्य सामान और फाइलें जल कर खाक हो गयीं. कई संचिकाएं अधजली भी रह गयीं. क्योंकि फायर ब्रिगेड के लोगों ने बुझा दिया.
कार्यालय में बैठने तक की नहीं है जगह
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामनाथ राम ने बताया कि लगभग सभी फाइलें राख हो गयीं हैं और कार्यालय में बैठने तक की जगह नहीं बची है. इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी है तथा उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है.उन्होंने बताया कि विभाग से अविलंब कार्यालय को दुरुस्त करने का अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें