21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन जोड़ी को क्लब ने किया सम्मानित

डुमरांव़ : उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन हर बाधा को पार करते हुए अपनी पढ़ाई के साथ घर-परिवार का नाम रोशन करने का जज्बा रोहित व अंकित में इस कदर है कि वे बैडमिंटन में हार मानने को तैयार नहीं है़ं अपने खेल की प्रतिभा के जरिये जिला स्तरीय खेल में नव खिताबों में […]

डुमरांव़ : उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन हर बाधा को पार करते हुए अपनी पढ़ाई के साथ घर-परिवार का नाम रोशन करने का जज्बा रोहित व अंकित में इस कदर है कि वे बैडमिंटन में हार मानने को तैयार नहीं है़ं अपने खेल की प्रतिभा के जरिये जिला स्तरीय खेल में नव खिताबों में कब्जा जमाने के बाद रोहित व अंकित की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराने को बेताब है़ बेहतर कैरियर की राह पर चलनेवाले इस जोड़ी को गुरुवार को हरिजी हाता के एक सभागार में खेल प्रेमियों के समक्ष क्लब ने सम्मानित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के मो़ रिजवान ने की.

बतौर अतिथि बैंक प्रबंधक यूएस अंबष्ठ, अशोक सिंह, प्रियरंजन व डाॅ अजीत सिंह ने खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न देकर हौसला अफजाई किया़ मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि एक छोटे से कस्बे कोरानसराय में जन्मे खिलाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद सफलता पायी है़ इन बच्चों के बदौलत डुमरांव की पहचान फिर से उजागर हुई है़ खिलाड़ी रोहित व अंकित ने बताया कि इसकी प्रेरणा उनके पिता डाॅ संजय सिंह से मिली़ कार्यक्रम को पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, मनोज जायसवाल, नथुनी कुमार, मनू सिंह आदि ने संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें