चौसा : चौसा रेलवे स्टेशन पर बिजली के खंभे पर काम कर रहा वर्कर करेंट से झुलस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. काम कर रहे सभी अन्य कर्मी घटना को देखते ही वहां से भाग खड़े हुए. यह हादसा डाउन लूप लाइन पर हुआ. वहां से गुजर रहे चौसा के समाजसेवी अनिल सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.चौसा स्टेशन पर इस संबंध में घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये. वहां पर लूप लाइन में बिजली लाइन का विस्तार का काम एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा था,
जिस क्रम में यह घटना घटी. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक कर्मी पोल पर काम कर रहा था, तभी करेंट की चपेट में आ गया और गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार टीआरडीए अभियंता की लापरवाही से यह घटना घटी है. घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे एवं इंटक के लेवर ट्रेड यूनियन के जिला सचिव राकेश तिवारी ने इस घटना में मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने और पीडि़त परिवार के परिजन को नौकरी देने की मांग की है.