28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप व धूल की गर्द मे लिपटा जीवन, सेहत पर पड़ने लगा असर

धूप व धूल की गर्द मे लिपटा जीवन, सेहत पर पड़ने लगा असरचैत में सता रही जेठवाली गरमी अस्पतालों में बढ़े मरीज, सुखना लगा हलकआज की जिंदगी के भागदौड़ में मौसम मुनिफ नही है़ इन दिनों लगातार सूर्य की आग उगलने से लोगों के सेहत पर असर पड़ने लगा है़ चैत माह मे ही जेठ […]

धूप व धूल की गर्द मे लिपटा जीवन, सेहत पर पड़ने लगा असरचैत में सता रही जेठवाली गरमी अस्पतालों में बढ़े मरीज, सुखना लगा हलकआज की जिंदगी के भागदौड़ में मौसम मुनिफ नही है़ इन दिनों लगातार सूर्य की आग उगलने से लोगों के सेहत पर असर पड़ने लगा है़ चैत माह मे ही जेठ जैसी गर्मी से अहसास होने से आमजनों के दिनचर्या मे व्यवधान उत्पन्न हो गया है़ खासकर छोटे-छोटे बच्चों को यह मौसम परेशानी बढ़ने का सबब बन गया है़ डुमरांव़ लगातार बढ़ रही गरमी व तेज धूप के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ दोपहर होते ही सड़कें सुनी पड़ जा रही हैं. तपती धूप के कारण आमजन घर से निकलना मुनासिव नहीं समझ रहे हैं. सभी के मुंह से बस यही निकल रहा है कि चैत में सता रही जेठवाली गरमी. अचानक बढ़े तेज धूप के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है़ खासकर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में मुश्किलें हो रही हैं. तेज पछुआ हवा के कारण सड़कें धूल की चादर ओढ़ ली हैं. रोजमरे के कामों को लोग सुबह शाम निबटाने पर मजबूर हो गये हैं. लोगों के सुखने लगे हलकबढ़ते तपीस के कारण लोगों के हलक सुखने लगे हैं. मौसम के इस मिजाज से घरों के आंगन में लगे चापाकलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है़ अप्रैल में ही शहर के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है़ शहरवासी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे है़ं समस्या इतनी गंभीर बनती जा रही है कि अब केवल सर्मसेबल पर ही आसरा लगा है़अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजमौसम के बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की तदाद बढ़ गयी है़ तेज धूप व गरमी के कारण बुखार दर्द व उलटी की शिकायतें बढ़ रही है़ लोग उपचार के लिए अस्पताल की दौड़ लगा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार करीब तीन सौ से अधिक रोगी इस मौसम में परेशान है़ं जिन्हें दवा के साथ उपचार किया गया है़दोपहर में थम जा रहा चुनाव प्रचारप्रखंडों में पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी भी दोपहर में थम जा रही है़ अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी वोटरों के दरवाजे पर सुबह-शाम ही वोट मांगने पहुंच रहे है़ं गावों में देर रात चुनाव प्रचार अभियान जारी रहता है़ हालांकि तेज धूप से पशु-पक्षी भी परेशान है़ ताल तलैया व पेड़ों के समीप जानवर आश्रय लेने पर मजबूर हो गये है़ंक्या कहते हैं डाक्टरडाक्टर चंद्रमणी विमल की माने, तो ग्लोबल वार्मिग के कारण मौसम में तेजी से बदलाव आया है, जो स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है़ इस मौसम में धूप से बचाव जरूरी है़ तेज दर्द, बुखार, उलटी की शिकायत होने पर तुरंत डाॅ से सलाह लेनी चाहिए.बचाव के उपाय सर ढक कर बाहर निकलेंखुले छत पर नहीं सोयेपानी का सेवन ज्यादा करेंरंगीन चश्मे का करें उपयोगमौसमी फलों का करें इस्तेमालइससे करे परहेजधूप से आने के बाद तुरंत पानी ना पीएं बर्फ से परहेज करेंपानी को उबाल कर सेवन करें मसालेवाले भोजन से परहेज करेंतापमान पर एक नजरदिनांक अधिकतम न्यूनतम एक अप्रैल 32़ 03 20़ 06 डीग्री सेल्सीयसदो अप्रैल 33़ 05 21़ 02 डीग्री सेल्सीयसतीन अप्रैल 37़ 05 24़ 07 डीग्री सेल्सीयसचार अप्रैल 40़ 02 23़ 05 डीग्री सेल्सीयसपांच अप्रैल 41़ 04 25़ 05 डीग्री सेल्सीयस अचार संहिता मामले में प्राथमिकी दर्ज डुमरांव़ बुधवार को सीओ अमरेंद्र कुमार ने कोरानसराय थाने में आदर्श अचार सहिता उल्लंघन के मामले को लेकर जिला पर्षद प्रत्याशी मधु देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सीओ ने बताया कि प्रत्याशी द्वारा कोरानसराय सड़क के किनारे पेड़ पर अपना बगैर अनुमति के लगाया था़भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ संपन्न फोटो संख्या- 08 पूर्णाहुति के दौरान हवन में शामिल भक्त.ब्रह्मपुर. प्रखंड के तख्त गांवों मे शुमार निम ऋषि की तपोभुमि एवं भगवान वामन की जन्मस्थली निमेज ग्राम में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को विशाल भंडारे के साथ हो गयी. यज्ञ के आचार्य झुना ओझा एवं पंकज स्वामी ने वैदिक मंत्रोचार से पुर्णाहुति का हवन कराया. साथ ही यज्ञ की शोभा बढ़ाने के लिए परम पुज्य जीयर स्वामी जी, उद्यव प्रपन्न स्वामीजी, बैजू बाबा सहित अन्य संतों का भी लोगों ने दर्शन किया. देश के जाने माने श्रीमद्भागवत कथा मर्मज्ञ जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री राजनारायणाचार्य जी महाराज के मुखार बिंद से श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय रसपान से कथा सुननेवाले धन्य हो गये. व्यास पीठ से अपने संबोधन में स्वामीजी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपना आचरण सुधारने की आवश्यकता है. माताओं बहनों को उन्होंने उपदेश दिया की माता-पिता के ही सामान सास ससुर का भी ध्यान रखे़ं देवर ननद को भी भाई-बहन जैसा प्यार दें, तभी समाज से वैमनस्यता समाप्त होगी. यज्ञ को सफल बनाने में निमेज गांव के बृज भूषण ओझा, प्रभुदयाल ओझा, बोस बाबा, शिवनाथ ओझा, सुनील ओझा, कन्हैया चौबे आदि की भूमिका सराहनीय रही. पोल उखाड़ने पर दर्ज हुई प्राथमिकीसिमरी़ तिलकराय हाता ओपी के बडका राजपुर गांव में प्लाट नंबर 733, खाता संख्या 9 का सीमांकन हो जाने के बाद सीमांकन में गाड़े गये पोल को हथियार के बल पर उखाड़ने के बाद बडकाराजपुर के रामव्यास पांडेय सहित सात लोगों पर दिवाकर पांडेय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें